Hindi

मुस्लिम वेडिंग के लिए बेहद क्लासी है हिना खान के ये 10 लुक्स

Hindi

हिना खान का व्हाइट अनारकली सूट लुक

एक्ट्रेस हिना खान इस अनारकली सूट में बहुत स्टनिंग लग रही हैं। आप इस तरीके का थ्रेड वर्क किया हुआ अनारकली सूट लटकन इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेटेस्ट मुस्लिम वेडिंग सूट डिजाइन

अगर आप किसी मुस्लिम वेडिंग में जा रहे हैं, तो इस तरीके का सी ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। जिसमें डीप नेक के साथ गोटा पत्ती वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सूट में दिखीं हिना खान

इस तरीके के ग्रीन प्लाजो और हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किए कुर्ते में भी हिना खान बहुत खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का सिल्क का सूट देगा रॉयल लुक

मुस्लिम वेडिंग में आप इस तरीके का गोल्डन सिंपल वर्क किया कुर्ता और कॉन्ट्रास्ट में पिंक चुन्नी कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही रॉयल लुक आपको वेडिंग के दौरान देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का शरारा कुर्ता लुक

शरारा कुर्ता का चलन इन दिनों काफी इन में है। ऐसे में आप पेप्लम स्टाइल शॉट कुर्ते के साथ शरारा पहनकर इंडो वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का रॉयल मुस्लिम वेडिंग लुक

ग्रीन और ब्लू कलर का कॉन्बिनेशन बेहद ही खूबसूरत लगता है। आप ग्रीन कलर के हैवी अनारकली सूट के साथ गोटा पत्ती बॉर्डर वाली ब्लू टिशु की चुन्नी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का खूबसूरत सूट लुक

इस तरीके का स्ट्राइप्स वाला फुल स्लीव्स कुर्ता, प्लाजो पैंट और गोटा पत्ती चुन्नी के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ आप जंक ज्वेलरी चोकर सेट पहने और अपने लुक को और खूबसूरत बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मजेंटा सूट में अप्सरा दिखीं हिना खान

हिना खान के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप किसी वेडिंग में इस तरीके का मजेंटा कलर का अनारकली कुर्ता लहरिया चुन्नी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट और गोल्डन लहंगा देगा एकदम स्टाइलिश लुक

मुस्लिम वेडिंग में आप व्हाइट बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ इस तरीके का हैवी लहंगा और कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ शीश पट्टी और मांग टीका लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

ऑफिस की पार्टी में आलिया भट्ट के ये क्लासिक लुक को करें कॉपी

दादी-नानी के नुस्खे से प्रियंका चोपड़ा रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल

मां बनने वाली हैं तो, तो दीपिका कक्कड़ के लुक्स से लें आइडिया

Nora Fatehi के 10 फ्लोरल स्टाइल, वार्डरोब में करें शामिल