Hindi

नाराज पति को है मनाना, तो रश्मिका जैसी 8 साड़ी पहनकर इठलाएं

Hindi

रश्मिका मंदाना के साड़ी लुक्स है कमाल

पूरे भारत में नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना के साड़ी लुक्स एकदम क्लासी होते हैं। आप भी उनसे आइडिया लेकर अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसी साड़ी पहन ली तो पति की नजर नहीं हटेगी

आप अपने पति को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो प्लेन ब्लैक साड़ी को इस तरह के ट्यूब वाले ब्लाउज के साथ पहनें। इसके साथ बोल्ड आई मेकअप और कानों में इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी है एकदम कमाल

इन दिनों टिशू और ऑर्गेंजा की साड़ी का चलन खूब ज्यादा है। ऐसे में आप क्रीम कलर की इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी के साथ पहने स्टेप वाला ब्लाउज

रश्मिका मंदाना के इस साड़ी लुक से आप आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह रेड बेसिक सी प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टेप वाला गोल्डन ब्लाउज पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेली वियर में पहने ऐसी साड़ी

अगर आप डेली वियर में साड़ी कैरी करती हैं, तो आप इस तरह की प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पति को इंप्रेस करने के लिए डीप नेक और बैकलेस ब्लाउज जरूर कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

जालीदार ब्लाउज में लगेंगी एकदम धांसू

अगर आप नेट की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ इस तरीके का जालीदार ब्लाउज भी पहनें। बालों में जूड़ा बनाकर एक गुलाब का फूल लगाए और देखें कि पतिदेव का गुस्सा कैसे पिघलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप साड़ी करें ट्राई

रश्मिका मंदाना की तरह इस तरह की मल्टी कलर होरिजेंटल स्प्राइप साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मोटे स्टेप वाला ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram

नवाबी टशन चाहिए तो पहनें Sara Ali Khan जैसे 8 शरारा और गरारा सूट

सबसे महंगे 6 दुपट्टे, लाखों में जिनकी कीमत, जानें क्या है इनमें ऐसा?

10 ऐसे फूल जो प्यार के हैं प्रतीक, एक तो सच्चे प्यार का करता है एहसास

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी के आगे फेल है अनुष्का शर्मा की ब्यूटी