Hindi

नवाबी टशन चाहिए तो पहनें Sara Ali Khan जैसे 8 शरारा और गरारा सूट

Hindi

थ्रेड वर्क व्हाइट शरारा

सारा का ये थ्रेड वर्क व्हाइट शरारा बड़ा ही सिंपल और कूल है। सिंपल लुक में आप चाहें तो बेंगल और झुमके कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक के इंहेंस करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट पिंक शरारा

इस शरारा में सारा बला की खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसा प्रिंटेड कपड़ा लेकर सेम डिजाइन की शरारा सूट बनवा सकी हैं। ये काफी डीसेंट और क्लासी लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल शरारा

एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस शरारा में गजब ढा दिया है। इसे खासतौर पर नेट के कपड़े पर फ्लोरल डिजाइन के साथ बनाया गया है जो कि बहुत ही रॉयल लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क शरारा

सारा इस व्हाइट कलर के फुल एंब्रॉयडरी वाले शरारा में शाही लुक में नजर आ रही हैं। ऐसा लुक आप किसी खास की शादी में रीक्रिएट कर गजब ढा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड चोली शरारा

सारा अली खान की गरारा और शरारा की चॉइस वाकई कमाल की है। अब ये लुक ही देख लीजिए। इसमें प्रिंटेड चोली के साथ शरारा बहुत की क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट चिकनकारी शरारा

इस व्हाइट चिकनकारी शरारा सूट में सारा काफी हॉट नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने ब्लाउज कोटी और लॉन्ग जैकेट के साथ गरारा पहनकर एक नया ट्रेंड सेट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन बंधेज शरारा

इस ग्रीन बंधेज शरारा सूट को सारा काफी क्यूट लग रही हैं। ये गणेश चतुर्थी से लेकर दुर्गा पूजा तक के फेस्टिवल में पहनने के लिए कमाल की चॉइस है। 

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट शरारा

सारा का ये लुक पूजा के लिए बेस्ट ट्रेडिशनल लुक हैं। प्रिंटेड सूट पर बूटी डिजाइन वाला शरारा और दुपट्टा शानदार लग रहा हैं। ये कॉटन फैब्रिक हमेशा कमाल लगते हैं।

Image credits: instagram

सबसे महंगे 6 दुपट्टे, लाखों में जिनकी कीमत, जानें क्या है इनमें ऐसा?

10 ऐसे फूल जो प्यार के हैं प्रतीक, एक तो सच्चे प्यार का करता है एहसास

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी के आगे फेल है अनुष्का शर्मा की ब्यूटी

साड़ी बांधने की 8 अनूठी स्टाइल देख गुल हो जाएगी दिमाग की बत्ती