Hindi

निकला हो पेट या हो फ्लैट, शाम को रंगीन बनाएंगे तमन्ना-भूमि से 8 Dress!

Hindi

डेनिम फिशटेल ड्रेस

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक इवेंट के दौरान डेनिम फिशटेल ड्रेस में गजब ढाती दिख रही हैं। तमन्ना का डेनिम ड्रेस लुक आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है। 

Image credits: our own
Hindi

चेकर्ड ऑफशोल्डर ड्रेस

भूमि पेडनेकर अपने स्लिम फिगर में चेकर्ड ऑफशोल्डर ड्रेस पहन जबरदस्त लग रही हैं। साथ में ओपन वेवी हेयर और मैरून लिपिस्टिक एक्ट्रेस को स्टनिंग लुक दे रही है।

Image credits: our own
Hindi

सीक्वेन ऑफ शोल्डर ड्रेस

कर्वी गर्ल्स कॉकटेल पार्टी के लिए तमन्ना भाटिया की ब्लू कलर की सीक्वेंस ड्रेस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे ड्रेस आपको 2000 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

टर्टलनेक ग्रे लॉन्ग ड्रेस

अगर आपको चमचमाती ड्रेस नहीं पसंद है तो भूमि की टर्टलनेक वाली लॉन्ग ग्रे ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। ऐसी ड्रेस के साथ कलरफुल स्टड्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड कटआउट ड्रेस

हॉट लुक के लिए कर्वी गर्ल्स तमन्ना भाटिया की प्लीटेड लूज कटआउट ड्रेस पहन रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप चाहे तो मल्टीकलर ऑप्शन चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लेयर डीप नेक ग्रीन ड्रेस

वेस्टर्न ड्रेस में मेम साब वाला लुक चाहिए तो भूमि की फ्लेयर डीप नेक ग्रीन ड्रेस को वार्डरोब में तुरंत शामिल कर लें।ऐसी ड्रेस 2 से 4 हजार में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

थुलथुल पेट दिखेगा फ्लैट, स्टाइल करें जैकेट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी में लगें मॉडल, 7 सेलेब जैसी बनाएं ये मॉडर्न चोटी Hairstyle

मेहताब से चमेकेंगे पैर ! शौहर के लिए पहनें पाकिस्तानी पायल की 8 डिजाइन

धक से धड़केगा BF का दिल! शॉर्ट Girls चुनें Aaliyah Kashyap से 7 Blouse