Hindi

थुलथुल पेट दिखेगा फ्लैट, स्टाइल करें जैकेट ब्लाउज डिजाइन

Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

पेट की चर्बी महिलाओं को अक्सर अन्कफर्टेबल करती है। ऐसे में आप भी साड़ी में हैवी बैली से परेशान रहती हैं तो जैकेट ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें। ये आपको शानदार लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकेड जैकेट ब्लाउज

कॉलर नेक पर ब्रोकेड जैकेट ब्लाउज आप लहंगा-साड़ी और स्कर्ट तीनों के साथ वियर कर सकती हैं। ब्लाउज में बलून स्लीव लगी है। आप डिटेलिंग के लिए मिरर-सीक्विन वर्क ऑप्शन में लायें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम जैकेट ब्लाउज

बैली फैट छिपाना है तो पेप्लम ब्लाउज जादू की तरह काम करेगा। फोटो में वी नेक पर इसे स्टाइल किया गया है। आप साथ में जैस्मिन स्लीव लगवा सकती है। ये हाथों को पतला दिखाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल ब्रेस्टेड जैकेट ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने सिल्क साड़ी को भारी लुक देते हुए डबल ब्रेस्ट जैकेट ब्लाउज कैरी किया है। ये डिजाइन बटन-डोरी कोट के साथ आती है। इस ब्लाउज में कैप स्लीव लगाई गई हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉप्ड जैकेट ब्लाउज

रेडी वियर ड्रिप्ड साड़ी को स्टाइलिश बनाते हुए माधुरी दीक्षित ने क्रॉप्ड जैकेट पहना है। अगर आप भी फुल लुक नहीं चाहत हैं तो ब्रालेट विद शॉर्ट श्रग को विकल्प में चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट जैकेट ब्लाउज

फुल नेकलाइन पर ऐसा जैकेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। फोटो में साटिन-सिल्क साड़ी के सथ इसे स्टाइल किया है। आप विंटर लुक के लिए ऐसा ब्लाउज टेलर भैया से सिलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड कोटी जैकेट ब्लाउज

जरी वर्क पर एम्ब्रॉयडर्ड कोटी जैकेट ब्लाउज हर साड़ी के साथ टीमअप कर सकती है। ये बहुत शानदार लगता है। इसके लिए ये पेट की चर्बी अच्छे से हाइड करेगा। ये प्लेन साड़ी संग खूब खिलेगा।

Image credits: Pinterest

साड़ी में लगें मॉडल, 7 सेलेब जैसी बनाएं ये मॉडर्न चोटी Hairstyle

मेहताब से चमेकेंगे पैर ! शौहर के लिए पहनें पाकिस्तानी पायल की 8 डिजाइन

धक से धड़केगा BF का दिल! शॉर्ट Girls चुनें Aaliyah Kashyap से 7 Blouse

चौड़े कंधों को स्लीक दिखाएंगी 7 स्लीव, स्लिमिंग लुक देंगे ये ब्लाउज