साड़ी में लगें मॉडल, 7 सेलेब जैसी बनाएं ये मॉडर्न चोटी Hairstyle
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल
फ्रेंच ब्रेड के साथ कुछ अलग करने की कोशिश में आलिया ने क्लासिक तीन-स्ट्रैंड ब्रेड हेयर स्टाइल चुनी है। इसमें सामने कई ब्रेड बनाई गई थीं और पीछे एक अच्छे मैचिंग रिबन से बांधा गया।
Image credits: instagram
Hindi
फूलों के साथ लूज ब्रेड
तमन्ना भाटिया की ये सिंगल ब्रैड हेयरस्टाइल भी कमाल की है। इस लंबी चोटी का बेस ढीला था, एक पफ-अप ट्विस्ट और बीच में एक पार्टिंग है। आप इसे फूलों और गजरों से सजा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ड्रमेटिक एम्बलिश्ड ब्रेड
श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट हेयरस्टाइल को देखें। उन्होंने लंबी चोटी बांधी और अनोखे टच के लिए चमकीले सुनहरे रिबन से सजाया। आप एक्सेसरीज के रंगों के हिसाब से रिबन कलर बदल सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मॉडर्न पोनीटेल ब्रेड
सबसे आसान टाइप की ब्रेड स्टाइल में से एक मॉडर्न पोनीटेल ब्रेड है। इसे सोनम कपूर कई बार आजमा चुकी हैं। ये सबसे अच्छी और पुरानी पोनीटेल ब्रेड हेयरस्टाइल है।
Image credits: instagram
Hindi
एक्सटेंशन के साथ स्लीक ब्रेड
अगर आप चोटी बनाना पुराना और आउटडेटेड मानती हैं, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। आप बालों में एक्सटेंशन के साथ ऐसी ब्रेड बना सकती हैं। ये सुपर यूनिक बोहो बेब अपील देगी।
Image credits: social media
Hindi
डच ब्रेड
अपने फ्यूजनल पहनावे को मॉडर्न टच देने के लिए आप एक बेहतरीन डच ब्रेड बना सकती हैं। इस तरह की हेयरस्टाइल को फ्यूजन लुक के साथ-साथ पारंपरिक साड़ी के साथ भी आजमा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
परांदी के साथ क्लासिक ब्रेड
कलरफुल और अच्छी तरह से सजाए गए परांदी के साथ क्लासिक लॉन्ग ब्रेड लंबे समय से पंजाब का ट्रेंड है। शादी सीजन में एक ट्रेंडी पटियाला सूट पर आप इस पारंपरिक ब्रेड हेयर स्टाइल को बनाएं।