Hindi

पतिदेव होंगे प्यार में फना ! सान्या मल्होत्रा सी साड़ी पहन दिखाएं जलवे

Hindi

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

सीक्वेन साड़ी कमाल का लुक देती है। पति को रिझाना चाहती हैं तो सान्या मल्होत्रा की इस साड़ी से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए स्क्वायर कट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट ऑर्गेंजा साड़ी

पति के साथ पार्टी में जाना जाता है तो बेंज कलर की नेट ऑर्गेंजा साड़ी कमाल का लुक देगी। एक्ट्रेस ने सीक्वेन वर्क गोल्डन ट्यूब ब्लाउज पहना है। आप इसे ब्रालेट संग रिप्लेस करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए प्रिंटेड साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं होती है। एक्ट्रेस ने फ्रंट-बैक कवर करते हुए फुल नेकलाइन ब्लाउज पहना है। आप इसे वी नेक या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चुनें।

Image credits: Instagram /sanyamalhotra
Hindi

एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी

पतिदेव के सामने ऑरेंज कलर की एंब्रॉयडरी आर्गेजा साड़ी पहन आप परम सुंदर दिखेंगी। एक्ट्रेस ने ब्लाउज-जूलरी बिल्कुल मिनिमल रखी है। आ चाहे तो हेयर स्टाइल हैवी रख सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन नेट साड़ी

शादी-फंक्शन में नेट साड़ी का कोई तोड़ नहीं होता है। इस बार कुछ हैवी पहनने की बजाय आप सीक्वेन नेट साड़ी कैरी कर सकती हैं। बाजार में 1500-2000 रु तक शानदार साड़ी मिल जायेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल साड़ी हैवी ब्लाउज

प्लेन व्हाइट साड़ी को कंट्रास्ट लुक में सान्या ने हैंड एंब्रॉयडरी गोल्डन ब्लाउज कैरी किया। बजट कम है तो इसे रिक्रिएट करना बेस्ट रहेगा।आप सिंपल इयररिंग्स के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पर्ल साड़ी

इस साल मोती वर्क की जबरदस्त डिमांड है। पर्ल साड़ी हर बदन बहुत खूबसूरत लगती है। अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं तो इसे चुनें। ये साड़ी पहनने के बाद स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी।

Image credits: instagram

लड़की की मामी शादी में लगेंगी रॉयल सेठानी! चुनें बड़े मोती के 7 नेकलेस

हनीमून पर वेस्टर्न का छोड़े मोह, पिया को रिझाएं सुहाना सी 9 साड़ी पहन

Why We Make Om: घर में ओम क्यों बनाना चाहिए? जानें इसके 6 फायदे

ऑफिस में साल 2025 में दिखाएं फुलटूस देसी लुक, पहनें 8 अनारकली सूट