सिंपल मोती चुनने के बजाय आप शादी फंक्शन या किसी खास ओकेजन पर बड़े मोती के नेकलेस पहन सकती हैं। इससे आपका लुक रॉयल दिखेगा।
Image credits: instagram/anaash
Hindi
बिग पर्ल चोकर
किसी भी साड़ी के साथ आप बिग पर्ल चोकर के डिफरेंट डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसे चोकर न सिर्फ आपको स्टनिंग लुक देते हैं बल्कि आपको हैवी नेकलेस की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Image credits: instagram/anaash
Hindi
बीडेड बिग पर्ल नेकलेस
आपको चोकर पसंद करना है फिर मोतियों का लंबा हार, ये आपके ऊपर निर्भर करता है। बड़े पर्ल मोती नैचुरल नहीं होते हैं। इनको आर्टिफिशियल तरीके से तैयार किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड नेकलेस
गोल्ड प्लेटेड नेकलेस में मोतियों के बीच में गोल्डन वर्क किया जाता है। आप ऐसे नेकलेस किसी भी एंब्रॉयडरी गाउन या साड़ी संग पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीशैल नेकलेस
अगर आप गोल्ड पेंडेंट के साथ बिग पर्ल नेकलेस पहनना चाहती हैं तो सीशैल नेकलेस के डिफरेंट डिजाइन चुनें। आपको जबरदस्त लुक मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल पेंडेंट नेकलेस
छोटी मोतियों के साथ बीच में बड़ी मोती के साथ बनाएं गए नेकलेस को देख किसी का भी मन मचल उठ सकता है। आप भी ऐसे लुक वाले बड़ी मोतियों के हार शादी फंक्शन के लिए चुनें।