Hindi

चौड़े कंधों को स्लीक दिखाएंगी 7 स्लीव, स्लिमिंग लुक देंगे ये ब्लाउज

Hindi

बिशप स्लीव्स डिजाइन

बिशप स्लीव्स डिजाइन, ऊपर से फिटेड और नीचे से हल्की पफ के साथ आती हैं। इससे नीचे की तरफ वॉल्यूम होने के कारण कंधे पतले लगते हैं। आप पार्टी वियर और वेडिंग आउटफिट्स के साथ इसे आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लुटर स्लीव्स डिजाइन

हल्के और फ्लोई फैब्रिक से बनी फ्लेयर्ड स्लीव्स कंधों की चौड़ाई को बैलेंस करती हैं और एक रोमांटिक टच देती हैं।बोहेमियन और फेस्टिव लुक्स के लिए आप फ्लुटर स्लीव्स डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन

कंधों के बीच से कट-आउट के साथ दिया जाने वाला स्टाइल कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन कहलाता है। इससे कंधों को फ्रेम करता है और ध्यान बांटता है, जिससे चौड़ाई कम नजर आती है।

Image credits: social media
Hindi

कैप स्लीव्स डिजाइन

ये हल्की और छोटी स्लीव्स, जो कंधे के ऊपरी हिस्से को कवर करती हैं। इससे कंधों को छोटा दिखाने में मदद मिलती हैं और शोल्डर पर एक्स्ट्रा फोकस नहीं जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रैग्लान स्लीव्स लुक

कंधे से स्लीव्स को एंगल में जोड़ा जाता है। इससे कंधों की सीधी चौड़ाई को स्लांटेड लुक देकर पतला दिखाती हैं। इसे आप मॉडर्न और एथनिक दोनों लुक्स के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स डिजाइन

इस तरह की पफ स्लीव्स को भी बनवाया जा सकता है। इस तरह की स्लीव्स को बनाने के लिए आप साटन या सिल्क फैब्रिक चुनेंगी तो आपके कंधे आसानी से छुप सकेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर स्लीव डिजाइन

ऑफ शोल्डर स्लीव्स देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। इस तरह की स्लीव्स को बनवाते समय आप फिटिंग का सही तरीके से ख्याल रखें अन्यथा ये लुक को बिगाड़ सकती हैं। 

Image credits: pinterest

पतिदेव होंगे प्यार में फना ! सान्या मल्होत्रा सी साड़ी पहन दिखाएं जलवे

लड़की की मामी शादी में लगेंगी रॉयल सेठानी! चुनें बड़े मोती के 7 नेकलेस

हनीमून पर वेस्टर्न का छोड़े मोह, पिया को रिझाएं सुहाना सी 9 साड़ी पहन

Why We Make Om: घर में ओम क्यों बनाना चाहिए? जानें इसके 6 फायदे