सर्दियों में भी फैशन ऑन पॉइंट ! चुनें Aditi Rao से 8 Salwar Suit
Other Lifestyle Nov 21 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सलवार सूट डिजाइन
ठंड की शुरुआत के साथ वेडिंग सीजन भी चल रहा है। अगर आप सर्दियों से बचने के साथ फैशन मेंटेन करना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी का शरारा सूट कलेक्शन जरूर देखें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट
स्टाइल दिखाने सर्दी से बचने के लिए बनारसी सलवार सूट का तोड़ नहीं है। अदिति ने ब्लैक गरारा के साथ ब्रोकेड स्टाइल वी नेक कुर्ती पहनी है। लुक में चार चांद हैवी इयररिंग्स लगा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड नेट शरारा सूट
बजट कम है तो आप अदिति राव सा प्रिंटेड नेट शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। ये एलीगेंट लुक देगा। आप सिल्वर जूलरी के साथ इसे हैवी लुक दें। वहीं, हेयरस्टाइल भी थोड़ी यूनिक रखें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट
बनारसी साड़ी की तरह सूट भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो अदिति का ये सूट कॉपी करें। बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जायेगा। जिसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया कट सलवार सूट
एक्स्ट्रा वजन छिपाना चाहती हैं तो अदिति राव के आलिया कट सलवार सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में ऐसा सूट 2 हजार तक मिल जायेगा। ये सिंपल होने के बाद लग्जरी लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन सलवार सूट डिजाइन
कुछ हैवी चाहिए तो गोल्डन वर्क पर ऐसा सलवार सूट खरीद सकती हैं। जहां घेरदार शरारा के साथ एक्ट्रेस ने शॉर्ट वी नेक कुर्ती स्टाइल कैरी की है। आप मिनिमल जूलरी संग इसे टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
गरारा सलवार सूट
शरारा की बजाय आप गरारा भी ट्राई कर सकती हैं। अदिति राव ने बनारसी बंद गला कुर्दी को मैचिंग गरारा से साथ पहना हैं जो बहुत ज्यादा गॉर्जियस लुक दे रहा है।