मार्केट में आपको गोल्ड प्लेटेड झुमकी के कई डिजाइंस 200 के अंदर मिल जाएंगे।आप आसानी से किसी भी सूट या साड़ी में ऐसे इयररिंग्स पहन आप रश्मिका जितनी खूबसूरत दिख सकती हैं।
आपको साड़ी-ब्लाउज में डिजाइनर ज्वेलरी पहनने का मन हो तो झुमकी के बजाय सेमी सर्कल ड्रॉप इयररिंग्स पहन कहर ढाएं।
शादी या पार्टी वियर के लिए हैवी इयररिंग्स तलाश रही हैं तो पोल्की हैवी इयररिंग्स हार संग आपको रॉयल लुक देंगी।
स्टेटमेंट झुमके देखने में बड़े होते हैं। ऐसी इयररिंग्स पहनने के बाद आपको नेकलेस की जरूरत महसूस नहीं होगी। 200 से 300 रु में ऐसे इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे।
सिंपल हूप्स पहनने के बजाय स्टाइल थोड़ा बदल लें। आप 200 रु के अंदर हूप्स स्टाइल झुमकी को लहंगे या किसी भी ट्रेडीशनल वियर के साथ जोड़ खूबसूरत दिख सकती हैं।
हमेशा गोल स्टड्स पहन कर बोर हो चुकी हैं तो इस बार 100 रु के अंदर लीफ शेप स्टड्स भी ट्राई कर सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर रंग जमा देगा।