Hindi

रॉयल लुक है पाना, तो नीता अंबानी सी 8 साड़ी 2 K में कर लें परचेज

Hindi

पैरेट ग्रीन जॉर्जेट साड़ी

सिल्वर बॉर्डर से सजे पैरेट ग्रीन साड़ी में नीता अंबानी शाही लुक दे रही हैं।साड़ी के साथ उन्होंने नेट का ब्लाउज जोड़ा है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन साइट पर 2 K में आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू चुनरी प्रिंट साड़ी

नीता अंबानी की यह ब्लू चुनरी प्रिंट साड़ी रॉयल लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी भी आपको 2 हजार के आसपास आ जाएंगी। नीता की तरह लेयर पर्ल वाले हार के साथ आप भी शाही लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेंड एंड सीक्वेंस वर्क रेड जॉर्जेट साड़ी

रेड कलर की साड़ी में नीता अंबानी क्लासिक लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड और सीक्वेंस का हल्का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी - ब्लाउज वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी विद बॉर्डर

प्रिंटेड बॉर्डर से सजे प्लेन पिंक साड़ी में नीता अंबानी गॉर्जियस लग रही हैं। बढ़ती उम्र में भी वो इस साड़ी में काफी यंग लग रही हैं।पर्ल नेकलेस साड़ी को और खूबसूरत बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक पटोला सिल्क साड़ी

वैसे तो नीता अंबानी के इस साड़ी को बनने में सालो लगें। हाथ से बुनी गई इस साड़ी की कीमत लाखों में हैं। लेकिन आप इस तरह की मशीन वर्क साड़ी कम कीमत में ऑनलाइन साइट से ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

ड्यूल कलर में इस कांजीवरम साड़ी की कीमत लाखों में हैं। ब्लू कलर के साथ ऑरेंज बॉर्डर काफी यूनिक लग रहा हैं। लेकिन इस तरह की साड़ी भी मार्केट में कम कीमत में मौजूद है।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी और सितारों से सजी जॉर्जेट साड़ी

नेट और जॉर्जेट फैब्रिक से बनी इस साड़ी पर गोल्डन जरी और सितारों का काम किया गया है। पार्टी या वेडिंग सीजन में आप इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

Dramatic Eye के लिए काली-काली आंखों पर लगाएं ये रंगीन काजल-आई लाइनर

हाथों पर टिकेंगी नजर, महाराष्ट्रियन Gold Bangles से लुक करें कंप्लीट

Bandhani+ Gota patti लहंगा डिजाइन, 1K में दिखाएं रजवाड़ी ठाठ

ऑयली Skin बिल्कुल नहीं दिखेगी चिपचिप, एक्सपर्ट से जाने Makeup Tips