Hindi

Bandhani+ Gota patti लहंगा डिजाइन, 1K में दिखाएं रजवाड़ी ठाठ

Hindi

गोटा पट्टी लहंगा और बांधनी चुन्नी

ऑरेंज और पिंक डबल शेड कलर में आप गोटा पट्टी वर्क की हुई फ्लेयर स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ पिंक कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज और बांधनी प्रिंट की चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बांधनी गोटा पट्टी ट्रेडिशनल लहंगा

बांधनी प्रिंट में गोटा पट्टी की कढ़ाई किया हुआ लहंगा राजस्थानी लुक देता है। आपको इस तरीके का लाइट वेट सेमी स्टिच्ड लहंगा ऑनलाइन आसानी से ₹1000 में मिल सकता है।

Image credits: social media
Hindi

लाल बांधनी गोटा पट्टी लहंगा

कियारा आडवाणी की तरह आप इस तरह का लहंगा आसानी से 1000 से ₹1500 में स्टिच करवा सकती हैं। जिसमें रेड कलर का बांधनी प्रिंट स्कर्ट, ब्लाउज और चुन्नी है। नीचे गोटा पट्टी का लेस लगी है।

Image credits: social media
Hindi

पर्पल पिंक कॉम्बिनेशन बांधनी लहंगा

पर्पल और पिंक कॉम्बिनेशन बांधनी लहंगे में बहुत खूबसूरत लगेगा। आप पर्पल कलर की बांधनी स्कर्ट पर गोटा पट्टी लेस लगाएं और पिंक कलर का हैवी ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

पिंक और ग्रीन बांधनी प्रिंट लहंगा

पिंक कलर की बांधनी प्रिंट स्कर्ट के साथ गोटा पट्टी वर्क की हुई लेस लगाएं। इसके साथ कंट्रास्ट में लाइट ग्रीन कलर का ब्लाउज और येलो कलर की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

रेड एंड व्हाइट बांधनी लहंगा

व्हाइट कलर की प्लेन स्कर्ट के साथ आप रेड कलर का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ ब्लाउज और रेड कलर की बांधनी चुन्नी कैरी करके एकदम ट्रेडीशनल राजस्थानी लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाल हरे लहंगे में दिखाएं रजवाड़ी ठाठ

रजवाड़ी दुल्हन की तरह आप लाल रंग का बांधनी प्रिंट लहंगा कैरी करें। इसके साथ ग्रीन कलर का बांधनी प्रिंट गोटा पट्टी वर्क किया हुआ ब्लाउज और लाल रंग की ही चुन्नी पहनें।

Image credits: social media

ऑयली Skin बिल्कुल नहीं दिखेगी चिपचिप, एक्सपर्ट से जाने Makeup Tips

बदन पर रुई सी हल्की रहेगी नाज़नीन शिफॉन साड़ी, दिनभर पहन कर लेंगी काम

अलमारी में रखा एक लाल Blouse, 7 रंग की साड़ियों की बदल देगा किस्मत!

चेहरा देख पिया होंगे मदहोश ! ट्राई करें Madhuri Dixit से Hairstyles