ऑयली Skin बिल्कुल नहीं दिखेगी चिपचिप, एक्सपर्ट से जाने Makeup Tips
Hindi

ऑयली Skin बिल्कुल नहीं दिखेगी चिपचिप, एक्सपर्ट से जाने Makeup Tips

क्लींजिंग और एक्सफोलिएटिंग से करें शुरू
Hindi

क्लींजिंग और एक्सफोलिएटिंग से करें शुरू

क्लींजिंग और एक्सफोलिएटिंग से ऑयली स्किन गर्ल मेकअप की शुरुआत कर सकती हैं। इससे त्वचा का अतिरिक्त सीबम खत्म होगा और त्वचा चमकदार दिखेगी।

Image credits: pinterest
त्वचा करें मॉस्चराइज
Hindi

त्वचा करें मॉस्चराइज

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट डैनियल बाउर वोग को बताते हैं कि भले ही आपकी स्किन ऑयली हो लेकिन उसे जेल बेस्ड मॉस्चराइज करना न भूलें।

Image credits: Pinterest
त्वचा नहीं दिखेगी चिपचिप
Hindi

त्वचा नहीं दिखेगी चिपचिप

जेल-आधारित लोशन या मॉइस्चराइज़र चिकने नहीं होते हैं और त्वचा को मॉस्चराइज करते हैं। इससे स्किन की नमी लंबे समय तक बनी रहती है।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें हल्का प्राइमर

प्राइमर मेकअप और स्किन के बीच बेस बनाता है। ऑयली स्किन में हल्का प्राइमर अप्लाई कर स्मूथ बेस तैयार करें और मेकअप की शुरुआत करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फाउंडेशन और कंसीलर

आप पाउडर के साथ ही लिक्विड फाउंडेशन चुन सकते हैं। इससे चेहरे पर निशान भी छिप जाएंगे और त्वचा चिपचिपी नहीं दिखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं मैट लिपिस्टिक

आप होंठों को डैशिंग लुक देने के लिए किसी भी रंग की मैट लिपिस्टिक का चुनाव कर सकते हैं।साथ में मेकअप के ऊपर लूज पाउडर भी लगाएं ताकि अतिरिक्त तेल सूख जाए।

Image credits: pinterest
Hindi

बेस से पहले लगाएं सेटिंग स्प्रे

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें बेस से पहले ही सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है।

Image credits: pinterest

बदन पर रुई सी हल्की रहेगी नाज़नीन शिफॉन साड़ी, दिनभर पहन कर लेंगी काम

अलमारी में रखा एक लाल Blouse, 7 रंग की साड़ियों की बदल देगा किस्मत!

चेहरा देख पिया होंगे मदहोश ! ट्राई करें Madhuri Dixit से Hairstyles

Gold पहनने की नहीं होगी जरूरत, देवर की शादी में पहनें 8 साटन साड़ी