Hindi

बदन पर रुई सी हल्की रहेगी नाज़नीन शिफॉन साड़ी, दिनभर पहन कर लेंगी काम

Hindi

नाज़नीन शिफॉन साड़ी डिजाइन

नाज़नीन शिफॉन साड़ी नॉर्मल शिफॉन साड़ी से ज्यादा हल्की होती है और उसकी ड्युरेबिलिटी भी ज्यादा होती है, जिसे आप डेली वियर में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो नाज़नीन शिफॉन साड़ी

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई और आप ससुराल में साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो गोल्डन बॉर्डर वाली येलो कलर की शिफॉन साड़ी पहनें। उसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक नाज़नीन शिफॉन साड़ी

गोरी चिट्टी लड़कियों पर ब्लैक कलर भी बहुत खूबसूरत लगेगा और उसमें आप स्लिम भी लगेंगी। आप ब्लैक बेस में गोल्डन सीक्वेंस लाइटवेट नाज़नीन शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया नाज़नीन शिफॉन साड़ी

नाज़नीन शिफॉन साड़ी में इस तरह का लहरिया पैटर्न भी बहुत खूबसूरत लगता है। आप इसे डेली वियर में कैरी कर सकती हैं। इसमें पतला सा गोल्डन बॉर्डर भी दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट नाज़नीन शिफॉन साड़ी

डेली वियर में इस तरह की स्काई ब्लू कलर की नाज़नीन शिफॉन साड़ी भी आप वियर कर सकती हैं। जिसमें फ्लोरल प्रिंट दिया है और पल्लू में बड़े से फूल का डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी गोटा पट्टी डिजाइन नाज़नीन शिफॉन साड़ी

गुलाबी और सफेद बांधनी प्रिंट में नाज़नीन शिफॉन साड़ी आपको आसानी से हजार रुपए में मिल जाएगी। जिसके ऊपर खूबसूरत गोटा पट्टी का लेस वर्क भी किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन नाज़नीन शिफॉन साड़ी

डार्क ग्रीन कलर में गोल्डन कलर का बॉर्डर और बीच में बूटी दी हुई साड़ी भी आप डेली वियर में कैरी कर सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में पीच या पिंक कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest

अलमारी में रखा एक लाल Blouse, 7 रंग की साड़ियों की बदल देगा किस्मत!

चेहरा देख पिया होंगे मदहोश ! ट्राई करें Madhuri Dixit से Hairstyles

Gold पहनने की नहीं होगी जरूरत, देवर की शादी में पहनें 8 साटन साड़ी

Shilpa VS Shamita Shetty, किसका वेस्टर्न लुक है सबसे ज्यादा स्टाइलिश?