Hindi

Dramatic Eye के लिए काली-काली आंखों पर लगाएं ये रंगीन काजल-आई लाइनर

Hindi

ब्लू आईलाइनर

अगर आप अपनी आंखों को एकदम ड्रैमेटिक लुक देना चाहती हैं, तो ब्लैक काजल और लाइनर की जगह ब्लू कलर का मोटा सा आईलाइनर और काजल लगाकर हॉलीवुड स्टार रिहाना जैसा लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट काजल

ब्लैक कलर का आईलाइनर और मस्कारा लगाकर आप अपनी वाटर लाइन पर व्हाइट कलर का काजल लगाएं। इससे आपकी आंखों को बहुत खूबसूरत फिश कट शेप मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड आईलाइनर

आंखों को ड्रैमेटिक और मॉडर्न लुक देने के लिए आप रेड कलर के आई लाइनर का इस तरह से विंक्ड बनाकर ऊपर से कर्वी स्टाइल दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन आईलाइनर

ब्लैक आईलाइनर और काजल की जगह इन दिनों ग्लिटर वाले आईलाइनर काफी ट्रेंड में है। आप गोल्डन शिमर वाला आईलाइनर आंखों के ऊपर और नीचे लोअर लैश लाइन पर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर आईलाइनर

सिल्वर आईलाइनर भी आपकी आंखों को ड्रैमेटिक और खूबसूरत लुक दे सकता है। आपकी आंखों का रंग काला, नीला या ग्रे कुछ भी हो, ये सिल्वर कलर का आईलाइनर आपको कुछ हटके लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

ग्लिटर आईलाइनर

वही सिंपल बोरिंग काले कलर के आई लाइनर लगाने की जगह आप ग्लिटर वाले मल्टी शेड्स आई लाइनर भी चुन सकती हैं, जो आपको आसानी से 100-200 रुपए में मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू एंड ग्रीन आईलाइनर

वाटर लाइन में ब्लैक कलर के काजल को लगाकर आप ऊपर ग्रीन कलर का आईलाइनर लगाएं और उसके बाद नीचे से ब्लू कलर का काजल आंखों में लगाएं।

Image credits: social media

हाथों पर टिकेंगी नजर, महाराष्ट्रियन Gold Bangles से लुक करें कंप्लीट

Bandhani+ Gota patti लहंगा डिजाइन, 1K में दिखाएं रजवाड़ी ठाठ

ऑयली Skin बिल्कुल नहीं दिखेगी चिपचिप, एक्सपर्ट से जाने Makeup Tips

बदन पर रुई सी हल्की रहेगी नाज़नीन शिफॉन साड़ी, दिनभर पहन कर लेंगी काम