Hindi

हाथों पर टिकेंगी नजर, महाराष्ट्रियन Gold Bangles से लुक करें कंप्लीट

Hindi

पर्ल-गोल्ड बैंगल डिजाइन

बैंगल्स के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूर होता है। आप नग-स्टोन वाले बैंगल्स पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार ये महाष्ट्रियन कड़े जरूर देखें तो लुक में चार चांद लगा देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नग वाले गोल्ड कंगन

सोना तो बहुत महंगा है लेकिन आप गोल्ड प्लेटेड में इस तरह के कड़ा चूड़ी खरीद सकती हैं। ये बारीक और एडी दोनों वर्क पर मिल जायेंगे। आप इसे ऐसा या सेट के साथ टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड कड़ा डिजाइन

नक्काशी घुंघरू स्टाइल में ये कड़े साड़ी के साथ शानदार लुक देते हैं। ज्यादा जूलरी पहनना पसंद नहीं हैं तो वॉर्डरोब में इन्हें शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पचेली गोल्ड कंगन

पचेली बैंगल महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। अगर आप भी कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो इससे बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। गोल्ड के अलावा ड्यूप डिजाइन में भी आप इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कोल्हापुरी गोल्ड कंगन डिजाइन

कोल्हापुरी गोल्ड बैंगल्स शानदार डिजाइन्स के साथ आते हैं। आप इसे जालीदार पैर्टन पर खरीदें। वहीं, आर्टिफिशयल पैर्टन पर भी ये 500-600 रुपए तक मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जालीदार गोल्ड कड़ा डिजाइन

गोल्ड माइक्रो प्लीटिंग पर तैयार ये जालीदार कड़े हर उम्र की महिला पर जंचेंगे। अगर आप कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं तो ये अच्छा विकल्प है। जूलरी शॉप पर इसके कई डिजाइन मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेली वियर गोल्ड कड़ा डिजाइन

बहुत सी महिलाएं चूड़ी के साथ कंगन पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से है तो गोल्ड के अलावा ब्रास में खरीद सकती हैं। ऑनलाइन 300 रुपए तक ये मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest

Bandhani+ Gota patti लहंगा डिजाइन, 1K में दिखाएं रजवाड़ी ठाठ

ऑयली Skin बिल्कुल नहीं दिखेगी चिपचिप, एक्सपर्ट से जाने Makeup Tips

बदन पर रुई सी हल्की रहेगी नाज़नीन शिफॉन साड़ी, दिनभर पहन कर लेंगी काम

अलमारी में रखा एक लाल Blouse, 7 रंग की साड़ियों की बदल देगा किस्मत!