Hindi

अजरक और कॉटन की बढ़ेगी शान, पहनें ये 5 Hand Block Print ब्लाउज डिजाइन

Hindi

देखें ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज के डिजाइन

अजरक, कॉटन या प्लेन साड़ी के साथ परफेक्ट हैं ये 5 हैंड ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज डिजाइन। बोट नेक, बैक की-होल, ट्यूब, हॉल्टर नेक और V-नेक जैसे डिज़ाइन से पाएं मॉर्डन और एलिगेंट लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोट नेक विथ शोल्डर कट

सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के ब्लॉक प्रिंट की बोट नेक और शोल्डर कट वाली ब्लाउज साड़ी के साथ-साथ आपके लुक को अपग्रेड करेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक की-होल ब्लाउज

बैक की-होल ब्लाउज की बात करें, तो इस तरह के हैंड ब्लॉक प्रिंट की ब्लाउज अजरक, कॉटन और प्लेन सभी तरह की साड़ी के साथ जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

मॉर्ड, क्लासी और एलिगेंट लुक के लिए हैंड ब्लॉक प्रिंट की ब्लाउज पीस को इस तरह से ट्यूब ब्लाउज बनावा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोरी हॉल्टर नेक

हॉल्टर नेक ब्लाउज की ये डिजाइन साड़ी को मॉर्डन और एलिगेंट लुक देगी। साथ ही आपकी गोरी बाहों को भी फ्लॉन्ट करेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेक ब्लाउज विथ क स्लीव

वी-नेक ब्लाउज किसी भी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए खास है। हैंड ब्लॉक प्रिंट की ये ब्लाउज वी नेक के साथ गोटा पट्टी लेस का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Pinterest

शिल्पा की साड़ियों से पतली कमरिया को करें फ्लॉन्ट, लड़के होंगे लट्टू!

रॉयल लुक है पाना, तो नीता अंबानी सी 8 साड़ी 2 K में कर लें परचेज

Dramatic Eye के लिए काली-काली आंखों पर लगाएं ये रंगीन काजल-आई लाइनर

हाथों पर टिकेंगी नजर, महाराष्ट्रियन Gold Bangles से लुक करें कंप्लीट