Hindi

शिल्पा की साड़ियों से पतली कमरिया को करें फ्लॉन्ट, लड़के होंगे लट्टू!

Hindi

देखें साड़ियों के लेटेस्ट कलैक्शन

शिल्पा शेट्टी की तरह स्लिम कमर दिखाना चाहती हैं? जानिए साड़ी स्टाइलिंग के सीक्रेट टिप्स! रफल, लहरिया, और ड्रेप्ड साड़ियों से पाएं ग्लैमरस लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन साड़ी आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, इस तरह की साड़ी को आप संगीत, कॉकटेल और दूसरे वेडिंग इवेंट में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी न सिर्फ पहनने में कंफर्टेबल होती है, बल्कि इस तरह कि साड़ियां आपके फिगर को अच्छे से शो करती हैं और आपको एक ग्लैमरस लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

लहरिया पैटर्न की ये प्री ड्रेप और साइड कट साड़ी की ये डिजाइन बेहद क्लासी और मॉर्डन है। इस तरह की साड़ी को आप पार्टी या फिर इवेंट में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रेप्ड साड़ी

शिल्पा शेट्टी के पास एक नहीं कई ड्रेप्ड साड़ियां है, जो उन्हे पहनने में भी आसानी होती है, और उनके पतले फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट कराती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी का ट्रेंड अभी खत्म नहीं हुआ है, इस तरह की साड़ी को और ज्यादा मॉर्डन लुक देने के लिए ईपर से ब्लेजर या जैकेट कैरी कर सकती हैं, जिसमें मिरर या एंब्रॉयडरी वर्क हो। 

Image credits: Instagram

रॉयल लुक है पाना, तो नीता अंबानी सी 8 साड़ी 2 K में कर लें परचेज

Dramatic Eye के लिए काली-काली आंखों पर लगाएं ये रंगीन काजल-आई लाइनर

हाथों पर टिकेंगी नजर, महाराष्ट्रियन Gold Bangles से लुक करें कंप्लीट

Bandhani+ Gota patti लहंगा डिजाइन, 1K में दिखाएं रजवाड़ी ठाठ