Hindi

40+ में दिखेंगी बाली उम्र की, रिक्रिएट करें Esha Gupta के साड़ी लुक

Hindi

नेट सीक्वेन साड़ी

व्हाइट नेट सीक्वेन साड़ी में ईशा गुप्ता का लुक देखते बन रहा है एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और वन नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। पार्टी के लिए आप ऐसी साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंट साड़ी डिजाइन

महफिल में एस्थेटिक दिखना चाहती हैं तो इस तरह की ब्लॉक प्रिंट साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में 1000-1200 रु तक ये मिल जाएगी। जिसे आप ब्रालेट या फिर स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी डिजाइन

पेस्टल-बेंज कलर इन दिनों ट्रेंड में है। सेलेब फैशन फॉलो करती है बिल्कुल प्लेन बेंज साड़ी को आप रिवीलिंग ब्लाउज के साथ टीमअप करें। एक्ट्रेस न्यूड मेकअप नो जूलरी संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

फंकी से ट्रेडिशनल तक ईशा गुप्ता कहर ढाती है। आप सिल्क साड़ी में कुछ चाहती हैं तो एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार में मिलती-जुलती साड़ी मि जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

कम बजट में गॉर्जियस लुक चाहिए तो बिना सोच फ्लोलर प्रिंट साड़ी खरीद सकती हैं। ये बहुत एलीगेंट लुक देती है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज-चोकर नेकलेस कैरी किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

सिल्क की तरह बनारसी साड़ी भी सदाबहार है। ये हैवी लुक देने के लिए परपेक्ट है। 3 हजार में ऐसी साड़ी मिल जायेगी। साड़ी हैवी वर्क पर है इसलिए जूलरी और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

बेंज कलर में फ्लोरल नेट एंब्रॉयडरी साड़ी आप शहजादी से कम नहीं लगेंगी। घर में शादी है और साड़ी की तलाश हैं तो वॉर्डरोब में इसे शामिल करें। हसीना ने फुल नेकलाइन ब्लाउज पहना है। 

Image Credits: instagram