अरे वाह... AI की हेल्प से अपनी बहन को राखी पर दें ये 5 गिफ्ट
Other Lifestyle Aug 11 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
कब मनाया जाएगा राखी का त्योहार
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
भाई देते हैं अपनी बहनों को स्पेशल गिफ्ट
राखी पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी उनकी रक्षा का वचन देने के साथ ही उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
AI ने सजेस्ट किया बहनों को क्या गिफ्ट दिया जाए
इंस्टाग्राम पर life_mantra24 नाम से बने पेज पर AI वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि रक्षाबंधन पर आप अपनी बहनों को क्या दे सकते हैं।
Credits: Instagram
Hindi
बहनों को दे स्मार्ट वॉच
सबसे पहले रक्षाबंधन गिफ्ट आइटम में AI ने स्मार्ट वॉच बहनों को गिफ्ट करना सजेस्ट किया है। आप अपनी बहन को अपने बजट के अनुसार कोई स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: pixels
Hindi
OTT सब्सक्रिप्शन
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करने के लिए किसी भी ओटीटी का सब्सक्रिप्शन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगर उसे बिंज वॉच करना पसंद है तो ये एक परफेक्ट गिफ्ट होगा।
Image credits: pixels
Hindi
बैग, वॉलेट या पर्स
रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बहन को उनकी जरूरत के अनुसार वॉलेट, बैग या पर्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह अपने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pixels
Hindi
कस्टमाइज्ड गिफ्ट
रक्षाबंधन पर बहन को आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट दे सकते हैं। जैसे उसके नाम की कीचेन, नेकलेस, टी-शर्ट या फिर कप एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Image credits: pixels
Hindi
इयरबड्स
अगर आपकी बहन को गैजेट्स बहुत पसंद है, तो आप उसे इयरबड्स दे सकते हैं। मार्केट में आपको 1500 से लेकर 15000 तक के बेहतरीन इयरबड्स मिल सकते हैं।