Hindi

प्लेन की खिड़कियां गोल ही क्यों होती हैं? क्या आपने कभी सोचा है कारण

Hindi

जहाज की खिड़कियां गोल क्यों

आप जब हवाई जहाज से यात्रा करते हैं तो हवाई जहाज के रंग, आकार पर आपका ध्यान जरूर गया होगा। लेकिन जहाज की खिड़कियां गोल क्यों होती है ये आपने सोचा है?

Image credits: freepik
Hindi

गोल विंडो पर हवा का दबाव

कारण यह है कि चौकोर आकार की विंडो हवा का दबाव नहीं झेल पाती है और वह चटक जाती है जबकि गोल विंडो हवा का दबाव झेल जाती है और चटकती नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

घुमावदार विंडो से बंटता है प्रेशर

एयरोप्लेन विंडो के घुमावदार होने से प्रेशर बंट जाता है। जब प्लेन आसमान में होती है तब हवा का दबाव प्लेन के अंदर बाहर दोनों तरफ होता है और यह दबाव बदलता भी रहता है।

Image credits: social media
Hindi

टूटने की आशंका कम

गोल विंडो हवाई जहाज में लगे होते है क्योंकि इससे हवाई जहाज की ऊंचाई और गति अधिक होने पर इसके टूटने की आशंका कम होती है।

Image credits: freepik
Hindi

हमेशा से विंडो नहीं थी गोल

हमेशा से हवाई जहाज की विंडो गोल नहीं थी बल्कि पहले चौकोर विंडो भी हुआ करता थी, इसकी वजह से पहले हवाई जहाज की गति कम होती थी।

Image credits: social media
Hindi

ईंधन की खपत

तब फ्लाइट ज्यादा ऊंचाई पर भी नहीं उड़ती थी और इन सब कारण से ज्यादा ईंधन की खपत होती थी, इसलिए इसमें बदलाव किया गया।

Image Credits: freepik