सोने से जड़ा बैग ली दिखीं राधिका मर्चेंट, इतने में आ जाएगा एक बंगला
Hindi

सोने से जड़ा बैग ली दिखीं राधिका मर्चेंट, इतने में आ जाएगा एक बंगला

राधिका मर्चेंट का लेटेस्ट लुक
Hindi

राधिका मर्चेंट का लेटेस्ट लुक

राधिका मर्चेंट हाल ही में अपनी फ्रेंड की शादी में नजर आई। इस दौरान उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी की फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की।

Image credits: social media
हैवी सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर की साड़ी
Hindi

हैवी सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर की साड़ी

राधिका ने येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी को हैवी सिल्वर ब्लाउज के साथ कैरी किया। इसके अलावा साइड पार्टीशन कर बालों में जूड़ा बनाया और सफेद फूलों से अपनी हेयर स्टाइल पूरी की।

Image credits: social media
इंगेजमेंट वाला नेकलेस किया रिपीट
Hindi

इंगेजमेंट वाला नेकलेस किया रिपीट

राधिका मर्चेंट के लुक की बात की जाए तो उन्होंने डायमंड का चोकर सेट पहना। यही सेट उन्होंने अपनी इंगेजमेंट में भी पहना था। हालांकि, इसके साथ उन्होंने मांग टीका और कनौती नहीं डाली।

Image credits: social media
Hindi

राधिका के बैग ने लूटी महफिल

फ्रेंड की शादी के दौरान राधिका मर्चेंट ने जो बैग कैरी किया वह मशहूर लग्जरी ब्रांड हर्मीस का है, जिसकी कीमत 80 हजार अमेरिकन डॉलर यानी कि 66 लाख 43 हजार रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

सोने से जड़ा है राधिका का बैग

हर्मीस का मिनी बैग सोने के 20 टुकड़ों से बना हुआ है। मिमोसा मैट एलीगेटर मिनी केली बैग की कीमत में तो एक लग्जरी फ्लैट या बंगला तक आ जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

फ्रेंड्स के साथ राधिका की तस्वीर हो रही वायरल

अपनी फ्रेंड की शादी में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

48 लाख का बैग भी कैरी कर चुकी है राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट को अपनी होने वाली सासू मां की तरह बैग्स का बहुत शौक है। कुछ समय पहले अबू जानी घोंसला की पार्टी में उन्होंने गुलाबी रंग का छोटा सा 48 लाख का बैग कैरी किया था।

Image credits: social media

पहली नजर में मर मिटेगा लड़का, जब पहनेंगी फर्स्ट मीट के लिए ये 10 साड़ी

जा रहे हैं बिहार, तो नालंदा-राजगीर के ये 9 प्लेस देखना ना भूले

बसंत के लिए राइट च्वाइस है Neha Malik की बॉडीकॉन ड्रेस, ट्राय करें

Kanjeevaram साड़ी असली या नकली? खरीदते वक्त पैसों की ठगी से कैसे बचें