Hindi

गुलाबी आंखों पर काजल का पर्दा ! ट्राय करें ऐश्वर्या शर्मा से 6 लुक

Hindi

बड़ी आंखों के लिए आई मेकअप

बड़ी आंखों पर काजल खूब खिलता है, लेकिन कुछ गलतियां अक्सर लुक खराब कर देती हैं। आप भी झील से आंखों को समंदर नमा बनाना चाहती हैं तो एश्वेर्या शर्मा के 6 आई मेकअप जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram- aisharma812
Hindi

बोल्ड ब्राउन आइलाइनर

60s के जमाने में ब्राउन-बोल्ड आईलाइन खूब पसंद किया जाता था। क्रीजलाइन को भूरे रंग से डिफाइन किया गया है, ताकि आंखे बड़ी दिखें। जबकि पलकों पर डबल कोटिंग मस्कारा है।

Image credits: instagram- aisharma812
Hindi

ग्लॉसी सॉफ्ट स्मोकी आइज

वॉर्म अटायर के लिए आई मेकअप न्यूट्रल है। ब्रोंज+ब्राउन आईशैडो संग ग्लॉसी फिनिश है, जो शिमरी इफेक्ट दे रहा है। साथ में मिनिमल फेक आईलेशेज लुक कंप्लीट कर रही हैं। आप इसे ट्राय करें।

Image credits: instagram- aisharma812
Hindi

सिंपल आई मेकअप

स्मोकी या न्यूड शैडो से हटकर आप शैम्पेन-गोल्डन शेड पर आईशेडो लगाएं। ऊपर पतला सा आईलाइनर और वॉटरलाइन पर व्हाइट पेंसिल का यूज किया गया है, जो आंखों को बड़ा दिखा रही हैं। 

Image credits: instagram- aisharma812
Hindi

मैट फिनिश आईशैडो

डेली वियर के लिए स्किन से मुलता जुलता नेचुरल आई मेकअप बढ़िया रहता है। ऐश्वर्या ने मैट फिनिश आईशेडो के साथ वाटरलाइन पर हल्का सी ब्राउन+शिमर लगाया है, जो इसे टिंट फिनिश दे रहा है।

Image credits: instagram- aisharma812
Hindi

थिक काजल विद विंग लाइनर

आंखों को अलिफ्ट करने के लिए विंग लाइनर परफेक्ट है। पलकों पर न्यूल बेंज शेड का यूज है। वॉटरलाइन पर डार्क काजल को स्मज कर स्मोकी इफेक्ट क्रिएट गया है, जो नेचुरल लुक दे रहा है।

Image credits: instagram- aisharma812
Hindi

बोहो काजल लुक

आखों के चारों तरफ गहरे रंग के काले काजल से स्मज करके स्मोकी इफेक्ट देने की कोशिश है, जो बहुत ज्यादा ड्रामेटिक और इंटेंस लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram- aisharma812

न्यू ईयर में ब्रॉन्ज न्यूड ग्लैम मेकअप से फेस बनाएं ग्लोइंग, चुनें 5 स्टेप्स

बदन पर सितारों सी चमक वाली सीक्वेंस ड्रेस पहनें, न्यू ईयर पार्टी में लगेंगी दिलकश

नोरा फतेही सी 7 हेयरस्टाइल न्यू ईयर पर देंगी बेबी डॉल लुक

क्रिसमस सजावट के लिए 10 मिनट में खरीदें ये 5 डेकोर आइटम्स