Hindi

नोरा फतेही सी 7 हेयरस्टाइल न्यू ईयर पर देंगी बेबी डॉल लुक

Hindi

मैसी पोनी टेल

न्यू ईयर पार्टी का इनविटेशन आ चुका है, और आप महफिल में हटकर दिखना चाहती हैं तो मैसी पोनी टेल बनाएं। नोरा ने वेवी कर्ल हाई पोनी बांधी है। साथ में फ्रंट बैंग्स सेसी लग रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक हाई ब्रेड

आप शॉर्ट ड्रेस पहनने वाली हैं तो क्यों न हेयरस्टाइल थोड़ी यूनिक रखी जाए। एंब्रॉयडरी वेस्टर्न वियर संग नोरा ने स्लीक हाई ब्रेड बनाई है। आप भी ऐसा कुछ ट्राई कर अटायर को सेसी बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फिश ब्रेड हेयरस्टाइल

बाल मीडियम लेंथ में पर वॉल्यूम है तो मैसी फिश ब्रेड अच्छा ऑप्शन है। इसे बनाना काफी ज्यादा आसान है। ये शॉर्ट ड्रेस, स्कर्ट और इंडियन आउटफिट के साथ कमाल लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयर

ब्रालेट क्रॉप टॉप या ब्लाउज को हाइलाइट करने के लिए नोरा फतेही की ये सिंपल हेयरडो परफेक्ट है। बालों को मिड पाटर्न पर वेवी कर्ल किया है. साथ में शीशपट्टी लुक इन्हेंस कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा हेयरस्टाइल

ये हेयरस्टाइल न्यू ईयर पार्टी तो नहीं लेकिन शादी-ब्याह के लिए बेस्ट है। आजकल लॉन्ग गजरा लुक बहुत गॉर्जियस लगता है। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई कर नूरानी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल चोटी हेयर डो

अगर आप पार्टी में देसी टच देना चाहती हैं तो साड़ी के साथ ब्रेड बनाएं। बालों को साइड वे में करते हुए फ्रंट से वेवी स्टाइल देते हुए चोटी बांधी है। इसे बनाना बहुत ज्यादा आसान है।

Image credits: instagram
Hindi

विंटेज हेयर लुक्स

बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लुए हाफ अप-हाफ डाउन स्टेटमेंट है। साथ में साइड स्वेफ्ट विंटेज लुक दे रहा है। आप भी ऐसा ही कुछ एथनिक-वेस्टर्न संग ट्राई करें। 

Image credits: instagram

क्रिसमस सजावट के लिए 10 मिनट में खरीदें ये 5 डेकोर आइटम्स

छोटे से जिप्सी फूल से पाएं 8 ग्रेसफुल और एलिगेंट हेयर स्टाइल

Top 6 हेयरस्टाइल विद एक्सेसरीज, नए साल की पार्टी में करें ट्राय

साड़ी में लगें डबल संस्कारी, बनाएं वामिका गब्बी की 6 मॉडर्न हेयरस्टाइल