Hindi

सितारों सी चमक वाली सीक्वेंस ड्रेस पहनें, न्यू ईयर में लगेंगी दिलकश

Hindi

वेलवेट सीक्वेंस ड्रेस

31st की नाइट को बहुत सर्दी होती है। ऐसे में आप वेलवेट फैब्रिक की सीक्वेंस ड्रेस चुनें, जो आपकी बॉडी को वॉर्म भी रखेगी। इस फुल स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस में आप बहुत ही क्लासी लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान स्टाइल सीक्वेंस ड्रेस

कंगना रनौत की तरह आप डीप नेकलाइन वाली काफ्तान स्टाइल की रॉयल ब्लू ड्रेस ट्राई करें। जिसमें थाई हाई स्लिट दिया हुआ है और पीछे से एक वेल डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस

जहान्वी कपूर की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए न्यू ईयर पार्टी में आप सिल्वर कलर की बॉडीकॉन सीक्वेंस ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें ऑल ओवर सितारों का वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस शॉर्ट सीक्वेंस ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में ग्लैमरस और सिजलिंग लुक के लिए आप गोल्डन कलर की सीक्वेंस ड्रेस पहनें। जिसे स्ट्रैपलेस पैटर्न में बनाया गया है। इसके साथ गोल्डन या येलो हाई हील्स कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस जंपसूट

अगर आप ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो कियारा आडवाणी की तरफ ब्लू सीक्वेंस जंपसूट पहनें। जिसमें डीप वी नेकलाइन दी हुई है। विंटर नाइट में ये आउटफिट आपको वॉर्म भी रखेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ड्रेस विद ब्लेजर

हुमा कुरैशी की तरह आप शॉर्ट सीक्वेंस ड्रेस को ब्लैक कलर के ब्लेजर के साथ पेयर भी कर सकती हैं। ये विंटर में क्लासी और हॉट लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन लॉन्ग सीक्वेंस ड्रेस

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में आईकॉनिक दिखना चाहती हैं, तो करीना कपूर की तरह बॉटल ग्रीन कलर की लॉन्ग सीक्वेंस ड्रेस कैरी करें, जिसमें नीचे फिश कट पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस पैंट+क्रॉप टॉप

अनन्या पांडे की तरह यंग गर्ल्स पर ये स्टाइल काफी ग्लैमरस लगेगा। उन्होंने ब्लैक कलर का लूज पैटर्न का सीक्वेंस पैंट कैरी किया है। इसके साथ हॉट पिंक कलर का हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Instagram

नोरा फतेही सी 7 हेयरस्टाइल न्यू ईयर पर देंगी बेबी डॉल लुक

क्रिसमस सजावट के लिए 10 मिनट में खरीदें ये 5 डेकोर आइटम्स

छोटे से जिप्सी फूल से पाएं 8 ग्रेसफुल और एलिगेंट हेयर स्टाइल

Top 6 हेयरस्टाइल विद एक्सेसरीज, नए साल की पार्टी में करें ट्राय