28 इंच चेस्ट लगेगा 32 सा कर्वी, बदन पर डालें Alaya F से पैडेड ब्लाउज
Other Lifestyle Jan 13 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
अलाया एफ के ब्लाउज डिजाइन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला के इंडियन लुक्स कमाल हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जैसे उन्होंने पेस्टल ग्रीन कलर का पैडेड मोती वर्क वाला ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
लहंगे या साड़ी के ऊपर आप ब्लू कलर का डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसमें पैड्स लगवा कर कर्वी ब्रेस्ट लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमर वर्क ब्लाउज डिजाइन
अलाया एफ की तरह आप व्हाइट कलर के नेट के ऊपर सिल्वर कलर का ग्लिटर वर्क किया हुआ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहनें। इसे डीप वी नेक में बनवाएं और पीछे से भी बैकलेस रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड एंड गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
रेड कलर के बेस में गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ डीप वी नेक ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें नेक और कमर के पास पतली सी लेस लगवा कर हैवी लुक दें।
Image credits: Instagram
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
अलाया एफ की तरह सिंपल से येलो कलर के लहंगे पर आप येलो बेस में डल गोल्ड वर्क किया हुआ वन शोल्डर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
लहंगे या साड़ी के ऊपर आप पर्ल वर्क किया हुआ इस तरीके का हॉल्टर नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को एन्हांस करेगा और ब्रेस्ट को कर्वी भी दिखाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन
ब्लैक शिमरी फैब्रिक में आप इस तरीके का डीप नेक प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें नीचे कमर के पास एक चौड़ा स्ट्रैप दिया हुआ है।