Hindi

28 इंच चेस्ट लगेगा 32 सा कर्वी, बदन पर डालें Alaya F से पैडेड ब्लाउज

Hindi

अलाया एफ के ब्लाउज डिजाइन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला के इंडियन लुक्स कमाल हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जैसे उन्होंने पेस्टल ग्रीन कलर का पैडेड मोती वर्क वाला ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

लहंगे या साड़ी के ऊपर आप ब्लू कलर का डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसमें पैड्स लगवा कर कर्वी ब्रेस्ट लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमर वर्क ब्लाउज डिजाइन

अलाया एफ की तरह आप व्हाइट कलर के नेट के ऊपर सिल्वर कलर का ग्लिटर वर्क किया हुआ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहनें। इसे डीप वी नेक में बनवाएं और पीछे से भी बैकलेस रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर के बेस में गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ डीप वी नेक ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें नेक और कमर के पास पतली सी लेस लगवा कर हैवी लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

अलाया एफ की तरह सिंपल से येलो कलर के लहंगे पर आप येलो बेस में डल गोल्ड वर्क किया हुआ वन शोल्डर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

लहंगे या साड़ी के ऊपर आप पर्ल वर्क किया हुआ इस तरीके का हॉल्टर नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को एन्हांस करेगा और ब्रेस्ट को कर्वी भी दिखाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक शिमरी फैब्रिक में आप इस तरीके का डीप नेक प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें नीचे कमर के पास एक चौड़ा स्ट्रैप दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

अयोध्या से महाकुंभ रोड ट्रिप: ये जगहें आपकी जर्नी को बनाएंगी यादगार

प्लाजो+अनारकली छोड़े, शान बढ़ा देंगे 8 पटियाला सलवार सूट

हर हैंडसम की नजर जाएगी अटक! लंबी गर्ल्स चुनें 7 जरी शॉर्ट अनारकली सूट

दान करते वक्त दिखेंगी गृहलक्ष्मी! संक्रांति में चुनें अनुपमा सी साड़ी