पटियाला सलवार ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप भी लॉन्ग और अनारकली सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए पटियाला सूट के लेटेस्ट डिजाइन देखें।
Image credits: social media
Hindi
धोती स्टाइल पटियाला सूट
एक बार फिर धोती स्टाइल पटियाला सूट का क्रेज लौट आया है। आप पार्टी में इसे वियर कर मेम साहब से कम नहीं लगेंगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2-3 हजार में ये खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी कुर्ती विंग सिंपल पटियाला
ज्यादा पैसे खर्च करने का मन हैं तो किसी भी व्हाइट पटियाला को हैवी कुर्ती के साथ करें। बाजार में 500-1000 रु में एक से बढ़कर कुर्ती मिल जायेंगी। साथ में मैचिंग इयररिंग्स वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल वर्क पटियाला सूट
फ्लोरल वर्क इस साल खूब पसंद किया जा रहा है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ लुक भी कमाल का देता है। आप ऐसा पटियाला सूट टेलर से सिलवाने के साथ रेडीमेड खरीद भी सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉर्डन पटियाला सलवार सूट
ऑफिस के लुए बिना दुपट्टे वाला ऐसा पाकिस्तानी पटियाला सलवार सूट बेस्ट लुक देगा। ऐसे सूट कॉलर नेक कुर्ती संग ज्यादा खिलते हैं। आप साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टी वियर पटियाला सलवार सूट
अफगानी स्टाइल पटियाला सलवार पार्टी लुक में फैशन डीवा दिखाएगा। ये बहुत प्यारे लगते हैं। आप स्लिट शॉर्ट कुर्ती पहनें। यूनिक लुक के लिए शॉर्ट जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क पटियाला सूट
महफिल में देसी गर्ल दिखना है तो एंब्रॉयडरी वर्क पटियाला सूट से बढ़िया कुछ नहीं है। आप इन्हें फेस्टिवल पार्टी लुक के लिए वॉर्डरोब में शामिल करें। रेडीमेड 2500 तक ये मिल जायेंगे।