Hindi

आखिर क्यों अंबानी परिवार Antilia के 27 वें फ्लोर पर रहते हैं?

Hindi

पर्सनल और प्राइवेट स्पेस

एंटीलिया का 27वां फ्लोर परिवार के लिए एक प्राइवेट जोन है। इस फ्लोर पर सिर्फ बेहद करीबी लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। हर कोई 27 वें फ्लोर पर बिना इजाजत के नहीं जा सकता।

Image credits: Pinterest
Hindi

पूरा अंबानी परिवार 27वें मंजिल पर क्यों रहता है?

Antilia के 27वीं मंजिल पर रहने का फैसला नीता अंबानी ने किया, इसका मुख्य कारण यह था कि हर कमरे में प्राकृतिक रोशनी और उचित वेंटिलेशन मिल सके।

Image credits: Pinterest
Hindi

27 वें फ्लोर में कौन-कौन रहते हैं?

इस 27 वें फ्लोर पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता, और उनके बच्चे पृथ्वी आकाश अंबानी व वेदा आकाश अंबानी रहते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्जरी सुविधाएं

इस फ्लोर पर परिवार की हर जरूरत और आराम को ध्यान में रखते हुए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे कि पर्सनल जिम, पूल और स्पा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीलिया का डिजाइन और ऊंचाई का महत्व

एंटीलिया को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ऊपरी फ्लोर्स से मुंबई का शानदार नजारा दिखे, साथ ही रोशनी और वेंटिलेशन मिल सके। 27वें फ्लोर पर रहने से इस नजारे का पूरा आनंद ले सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सुरक्षा और गोपनीयता

27वां फ्लोर अंबानी परिवार की सुरक्षा और गोपनीयता को सुनिश्चित करता है। यह बाकी फ्लोर्स से अलग और बेहद सुरक्षित है।

Image credits: Pinterest

बजट+फैशन में फिट ! बेटी के लिए बनवाएं 1gm में Short Gold Earrings

सैयां जी पर चलाएं हुस्न का जादू, कैरी करें Disha Patani सी 8 साड़ी

टर्न ऑन हो जाएगा पतिदेव का मूड! सिंपल नहीं चुनें 7 फैंसी Night Dress

Gold चेन से लगेंगे ज्यादा भारी! बहू को पहनाएं 6 ग्राम के Ball Nacklace