बजट+फैशन में फिट ! बेटी के लिए बनवाएं 1gm में Short Gold Earrings
Other Lifestyle Jan 13 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
शॉर्ट गोल्ड इयररिंग्स
लाडली की जल्द शादी होने वाली है पर बजट टाइट है। तो इस बार 1 ग्राम के अंदर ये शॉर्ट गोल्ड इयररिंग्स देखें। जिसे पहनकर बेटी बहुत प्यारी लगेगी। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स
हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स आजकल मॉर्डन ब्राइड्स के पसंदीदा बने हुए हैं। आप भी बेटी को कुछ यूनिक देना चाहती हैं तो इसे चुनें। वैसे तो ये महंगे होंगे पर आप ऐसी डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सोने की बाली डिजाइन
फ्लावर स्टाइल गोल्ड बाली डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे 1 ग्राम में आराम से बनवा सकती हैं। ये भड़कीला लुक देने के साथ साड़ी संग ग्रेसफुल लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
एंटीक गोल्ड शॉर्ट इयररिंग्स
एंटीक गोल्ड शॉर्ट इयररिंग्स थोड़े हैवी होते है पर लुक कमाल का देते हैं। अगर बजट की टेंशन नहीं है तो ये बढ़िया विकल्प है। आजकल शॉर्ट लुक में ऐसी ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सोने के टॉप्स
लीफ डिजाइन ट्रेडिशनल सोने के टॉप्स भी आप बिटिया के लिए चुन सकती हैं। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये स्टड पैटर्न के साथ आते हैं। घुंघरू नहीं पसंद हैं तो प्लेन डिजाइन चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
मोर डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स
मोर डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। ये रूबी+ स्टोन काम के साथ आते हैं। हैवी डिजाइन हल्के लुक में चाहिए तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा।
Image credits: instagram
Hindi
हुप्स गोल्ड इयररिंग्स
बिटिया अगर वर्किंग वुमन हैं तो थ्री डी वर्क पर ऐसे इयररिंग्स चुनें। ये बाले ससुराल में बेटी की शान बढ़ा देंगे। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च पड़ सकते हैं।