सैयां जी पर चलाएं हुस्न का जादू, कैरी करें Disha Patani सी 8 साड़ी
Hindi

सैयां जी पर चलाएं हुस्न का जादू, कैरी करें Disha Patani सी 8 साड़ी

दिशा पटानी के पास है परफेक्ट फिगर
Hindi

दिशा पटानी के पास है परफेक्ट फिगर

दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके पास परफेक्ट फिगर है जिसकी वजह से वो जो भी स्टाइल करती हैं वो शानदार होता है।

Image credits: instagram
साड़ी में ढाहती हैं कयामत
Hindi

साड़ी में ढाहती हैं कयामत

पतली कमर की मल्लिका दिशा साड़ी में कयामत ढाहती हैं। बोल्ड ब्लाउज के साथ वो यूनिक अंदाज में साड़ी कैरी करती हैं।

Image credits: instagram
ब्रालेट ब्लाउज संग साटन साड़ी
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज संग साटन साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ दिशा अपने ब्रेस्ट एरिया को फ्लॉन्ट करते हुए पिंक कलर की साटन साड़ी कैरी की हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को कॉपी कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज विद शिमरी साड़ी

अब दिशा के इस साड़ी लुक को देखकर भला कौन नहीं दीवाना हो जाए। ट्यूब ब्लाउज के साथ उन्होंने सिल्वर शिमरी साड़ी को कैरी किया है। वो अपने ब्रेस्ट एरिया और एब्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी

दिशा पटानी ग्रीन शिफॉन की साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वो गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शियरी साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज

संगीत सेरेमनी या कॉकटेल पार्टी के लिए आप दिशा के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। पिंक कलर की शियरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साटन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

दिशा का यह साड़ी लुक भी काफी मॉर्डन और ग्लैमरस है। ग्रीन कलर के साटन साड़ी को उन्होंने इस तरह स्टाइल किया है कि जो भी देखेगा देखता रह जाएगा। 

Image credits: Instagram

टर्न ऑन हो जाएगा पतिदेव का मूड! सिंपल नहीं चुनें 7 फैंसी Night Dress

Gold चेन से लगेंगे ज्यादा भारी! बहू को पहनाएं 6 ग्राम के Ball Nacklace

मकर संक्रांति पर घर में बिखरेंगी खुशियां,आंगन में बनाएं ट्रेंडी रंगोली

लोहड़ी की धूम: खुशियों का त्योहार, अपनों को भेजें ढ़ेर सा प्यारा