दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके पास परफेक्ट फिगर है जिसकी वजह से वो जो भी स्टाइल करती हैं वो शानदार होता है।
पतली कमर की मल्लिका दिशा साड़ी में कयामत ढाहती हैं। बोल्ड ब्लाउज के साथ वो यूनिक अंदाज में साड़ी कैरी करती हैं।
ब्रालेट ब्लाउज के साथ दिशा अपने ब्रेस्ट एरिया को फ्लॉन्ट करते हुए पिंक कलर की साटन साड़ी कैरी की हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को कॉपी कर सकती है।
अब दिशा के इस साड़ी लुक को देखकर भला कौन नहीं दीवाना हो जाए। ट्यूब ब्लाउज के साथ उन्होंने सिल्वर शिमरी साड़ी को कैरी किया है। वो अपने ब्रेस्ट एरिया और एब्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
दिशा पटानी ग्रीन शिफॉन की साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वो गॉर्जियस लग रही हैं।
संगीत सेरेमनी या कॉकटेल पार्टी के लिए आप दिशा के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। पिंक कलर की शियरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है।
दिशा का यह साड़ी लुक भी काफी मॉर्डन और ग्लैमरस है। ग्रीन कलर के साटन साड़ी को उन्होंने इस तरह स्टाइल किया है कि जो भी देखेगा देखता रह जाएगा।