सैयां जी पर चलाएं हुस्न का जादू, कैरी करें Disha Patani सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Jan 13 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
दिशा पटानी के पास है परफेक्ट फिगर
दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके पास परफेक्ट फिगर है जिसकी वजह से वो जो भी स्टाइल करती हैं वो शानदार होता है।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी में ढाहती हैं कयामत
पतली कमर की मल्लिका दिशा साड़ी में कयामत ढाहती हैं। बोल्ड ब्लाउज के साथ वो यूनिक अंदाज में साड़ी कैरी करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज संग साटन साड़ी
ब्रालेट ब्लाउज के साथ दिशा अपने ब्रेस्ट एरिया को फ्लॉन्ट करते हुए पिंक कलर की साटन साड़ी कैरी की हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को कॉपी कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज विद शिमरी साड़ी
अब दिशा के इस साड़ी लुक को देखकर भला कौन नहीं दीवाना हो जाए। ट्यूब ब्लाउज के साथ उन्होंने सिल्वर शिमरी साड़ी को कैरी किया है। वो अपने ब्रेस्ट एरिया और एब्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन शिफॉन साड़ी
दिशा पटानी ग्रीन शिफॉन की साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वो गॉर्जियस लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक शियरी साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज
संगीत सेरेमनी या कॉकटेल पार्टी के लिए आप दिशा के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। पिंक कलर की शियरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन साटन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
दिशा का यह साड़ी लुक भी काफी मॉर्डन और ग्लैमरस है। ग्रीन कलर के साटन साड़ी को उन्होंने इस तरह स्टाइल किया है कि जो भी देखेगा देखता रह जाएगा।