Hindi

मकर संक्रांति पर घर में बिखरेंगी खुशियां,आंगन में बनाएं ट्रेंडी रंगोली

Hindi

मकर संक्रांति रंगोली डिजाइन

मकर संक्रांति के मौके पर घर के आंगन में रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। कहते हैं रंगोली बनाने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पतंग की डिजाइन की रंगोली

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का भी विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप पतंग शेप की रंगोली बनाकर रंग-बिरंगे कलर फिल करें और व्हाइट कलर से बॉर्डर बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड शेप रंगोली

मकर संक्रांति के मौके पर आप हाफ राउंड सर्किल बनाकर पतंग की डिजाइन साइड में बनाएं। आजू-बाजू पत्तियों से डिजाइन दें और हल्दी कुमकुम रखकर रंगोली को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल रंगोली डिजाइन

मकर संक्रांति के मौके पर आप इस तरह की कलश और राउंड शेप वाली रंगोली भी बना सकते हैं। इसमें रंग-बिरंगे कलर भरकर खूबसूरत डिजाइन बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूरज इंस्पायर्ड रंगोली

मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप ब्लू कलर से एक पतंग की डिजाइन बनाएं। बीच में येलो कलर का सूरज बनाएं, आजू-बाजू डेकोरेट करें और शुभ संक्रांति लिखें।

Image credits: Instagram
Hindi

शुभ मकर संक्रांति रंगोली

हाफ राउंड सर्किल बनाकर बीच में ऑरेंज कलर फिल करें। शुभ संक्रांत लिखें, नीचे पतंग और रेवड़ी-पॉपकॉर्न का एक कटोरा बनाएं और खूबसूरत सी डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्दी कुमकुम रंगोली

मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम भी किया जाता है। इस तरह से स्क्वायर शेप बनाकर ऊपर हल्दी कुमकुम लिखें और नीचे कटोरियों में हल्दी कुमकुम रखकर एक खूबसूरत सी रंगोली बनाएं।

Image credits: Instagram

लोहड़ी की धूम: खुशियों का त्योहार, अपनों को भेजें ढ़ेर सा प्यारा

बालों का राज: कॉफी से पाएं घने, मुलायम और चमकदार बाल

1k की साइड स्लिट बॉडीकॉन गाउन, Monalisa का लुक चुराना चाहेंगी Girls

रिश्ते में कम नहीं होगा रोमांस ! स्टाइल करें 8 Designer Net Saree