Hindi

1k की साइड स्लिट बॉडीकॉन गाउन, Monalisa का लुक चुराना चाहेंगी Girls

Hindi

हर दिन जश्न मना रहीं मोनालिसा

मोनालिसा का न्यू ईयर का खुमार अभी उतरा नहीं है। वे इस समय खूब पार्टियां कर रही हैं, हाल में शिमरी गाउन में स्टनिंग और ग्लैमरस लुक शेयर किया है।

Image credits: @monalisa
Hindi

ड्रेस कलर एंड स्टाइल:

मोनालिसा ने लेटेस्ट लुक में लाइट ब्लू कलर की ब्लिंग गाउन पहनी है, जिसमें साइड स्लिट डिज़ाइन भी है। जो उनके ग्लैमर को बढ़ा रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

फिटिंग एंड सिल्हूट :

गाउन का फिटिंग बॉडीकॉन का परफेक्शन भी दे रहा है, जो मोनालिसा के फिगर को हाइलाइट कर रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

डिटेलिंग:

गाउन ड्रेस में शिमरी टेक्सचर विद स्ट्रैपी डिज़ाइन दिखाई दे रहा है, इसे एलिगेंट के साथ ग्लैमरस लुक देता है।

Image credits: @monalisa
Hindi

हेयर स्टाइल और मेकअप:

लाइट कलर, मिनिमल मेकअप के साथ मोनालिसा का लुक बेहद अट्रेक्टिव लग रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

बैक ग्राउंड :

मोनालिसा की ड्रेस के ग्लिटरिंग इफेक्ट को बैकग्राउंड ने और उभार दिया है। यहां की लाइटिंग उनकी ड्रेस को सपोर्ट करती दिख रही है।

Image credits: @monalisa
Hindi

गाउन का बैक डिज़ाइन:

मोनालिसा की बैकलेस गाउन में स्लीक स्ट्रैप्स और फ्लोइंग ट्रेन इसे बेहद रिच बना रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

पीछे से भी शानदार लुक्स

मोनालिसा की ड्रेस की ड्रेन इसे रेड कार्पेट के लिए भी पऱफेक्ट बनाती है ।  ऑनलाइन साइटस पर ये ड्रेस 1 हजार से 15 हजार तक के वैरीएशन में उपलब्ध है।

Image credits: @monalisa
Hindi

एक्सेसरीज़ :

मोनालिसा ने गाउन को उबारने के लिए लाइट एक्सेसरीज़ पहनी है, जो उनके लुक को ग्रेसफुल बना रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

स्टाइल स्टेटमेंट:

भोजपुरी एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैशन सेंस के साथ ट्रेंड्स को भी शो ऑफ कर रहा है। मोनालिसा का ये स्टाइल उनके कॉन्फीडेंस को भी दिखा रहा है।

Image credits: @monalisa

रिश्ते में कम नहीं होगा रोमांस ! स्टाइल करें 8 Designer Net Saree

जेठानी बुलाएंगी मैडम जी ! पहनें तारा सुतारिया से 8 Blouse Design

Pongal 2025 पर दिखेंगी सुपर क्लास, चुनें Hebah Patel सी 7 Silk Sarees

Fancy Sleeves से इंहेंस करें Blouse Design, 7 Idea से बनें पिया की परी