अगर आप सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसी स्टाइलिश बंधेज प्रिंट सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। फेस्टिव सीजन हो या फिर कोई एथनिक पार्टी हर लेडी का रूप इसमें निखरकर आएगा।
Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
लुक को अट्रैक्टिव बनाना है तो ऐसी फैंसी थ्रेड एंब्रायडरी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी चुनें। इसमें कमाल का वर्क किया हुआ है। साथ ही ऐसे पैटर्न कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ही पेयर करें।
Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क आइवरी सिल्क साड़ी
पोंगल पर आप ऐसी एथनिक बॉर्डर वर्क वाली सिल्क साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही ऐसे पैटर्न पूजा-पाठ में भी कमाल लगते हैं।
Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi
पल्लू प्रिंटेड साटन सिल्क साड़ी
अच्छा पल्लू हमेशा साड़ी की शान बढ़ाता है। आप इस तरह की फैंसी पल्लू प्रिंटेड साटन सिल्क साड़ी चुनें। ऐसी बॉडी हगिंग साड़ी पहनने पर बहुत ही क्लासी लुक देती है।
Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi
वाइट सितारा वर्क सिल्क साड़ी
पोंगल पर ये वाइट सितारा वर्क सिल्क साड़ी सबकी पसंदीदा बन सकती है। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें। साथ में आप आप टेंपल ज्वेलरी वियर करना ना भूलें।
Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क गोल्डन सिल्क साड़ी
फैंसी और बोल्ड ब्लाउज के साथ आप ऐसी बॉर्डर वर्क एंब्रायडरी वर्क गोल्डन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। नाइट पार्टी के हिसाब से ऐसे पीस स्टाइलिश लगते हैं।
Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi
हैवी बॉर्डर प्लेन सिल्क साड़ी
इस तरह की हैवी बॉर्डर प्लेन सिल्क साड़ी आपको, टिश्यू और ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक में मिल जाएगी। ऐसे डिजाइन आप फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी तो बहुत ही एलिगेंट लुक पा सकेंगी।