Hindi

Pongal 2025 पर दिखेंगी सुपर क्लास, चुनें Hebah Patel सी 7 Silk Sarees

Hindi

बंधेज प्रिंट सिल्क साड़ी

अगर आप सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसी स्टाइलिश बंधेज प्रिंट सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। फेस्टिव सीजन हो या फिर कोई एथनिक पार्टी हर लेडी का रूप इसमें निखरकर आएगा। 

Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

लुक को अट्रैक्टिव बनाना है तो ऐसी फैंसी थ्रेड एंब्रायडरी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी चुनें। इसमें कमाल का वर्क किया हुआ है। साथ ही ऐसे पैटर्न कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ही पेयर करें।

Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क आइवरी सिल्क साड़ी

पोंगल पर आप ऐसी एथनिक बॉर्डर वर्क वाली सिल्क साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही ऐसे पैटर्न पूजा-पाठ में भी कमाल लगते हैं।

Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi

पल्लू प्रिंटेड साटन सिल्क साड़ी

अच्छा पल्लू हमेशा साड़ी की शान बढ़ाता है। आप इस तरह की फैंसी पल्लू प्रिंटेड साटन सिल्क साड़ी चुनें। ऐसी बॉडी हगिंग साड़ी पहनने पर बहुत ही क्लासी लुक देती है। 

Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi

वाइट सितारा वर्क सिल्क साड़ी

पोंगल पर ये वाइट सितारा वर्क सिल्क साड़ी सबकी पसंदीदा बन सकती है। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें। साथ में आप आप टेंपल ज्वेलरी वियर करना ना भूलें।

Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क गोल्डन सिल्क साड़ी

फैंसी और बोल्ड ब्लाउज के साथ आप ऐसी बॉर्डर वर्क एंब्रायडरी वर्क गोल्डन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। नाइट पार्टी के हिसाब से ऐसे पीस स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: Hebah Patel/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर प्लेन सिल्क साड़ी

इस तरह की हैवी बॉर्डर प्लेन सिल्क साड़ी आपको, टिश्यू और ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक में मिल जाएगी। ऐसे डिजाइन आप फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी तो बहुत ही एलिगेंट लुक पा सकेंगी।

Image credits: Hebah Patel/instagram

Fancy Sleeves से इंहेंस करें Blouse Design, 7 Idea से बनें पिया की परी

स्मॉल ब्रेस्ट पर खूब खिलेगी,Mithila Palkar से 8 ब्लाउज डिजाइंस

कॉटन साड़ी लुक के लिए परफेक्ट है ये 5 सिंपल और सरल हेयरस्टाइल

मां के पुराने Gold Bangles को दें नया अंदाज, बनवा डालें Fancy Bracelet