Fancy Sleeves से इंहेंस करें Blouse Design, 7 Idea से बनें पिया की परी
Other Lifestyle Jan 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पर्ल लेयरिंग ट्रायंगल कट स्लीव
साड़ी लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ब्लाउज अट्रैक्टिव होना बेहद जरूरी है। सोबर और रॉयल लुक के लिए ऐसा पर्ल लेयरिंग ट्रायंगल कट स्लीव डिजाइन चुनें। ये साड़ी की शोभा बढ़ा देगा।
Image credits: instagram
Hindi
डोरी इंटरलॉक स्लीव डिजाइन
ब्लाउज में इन दिनों डोरी इंटरलॉक स्लीव डिजाइन काफी चल रही है। ये ट्रेंड रेट्रो जमाने की याद दिलाता है और साथ ही हमेशा खूब ट्रेंड में रहता है।
Image credits: social media
Hindi
बो कट स्टोन एम्बडेड स्लीव
ब्लाउज में सेमी या फुल स्लीव्स लुक में नया स्टाइल बनवाना चाहती हैं तो ऐसा बो कट स्टोन एम्बडेड स्लीव पैटर्न चुनें। ये आपको क्लासी लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
कटआउट स्लीव्स डिजाइन
ब्लाउज डिजाइन में हाफ एम्ब्रॉयडरी और फैंसी लुक रखना है तो इस तरह की स्लीव्स अच्छी लगेंगी। आप किसी पार्टी वियर ब्लाउज के लिए ऐसा कटआउट स्लीव्स डिजाइन चुनें।
Image credits: social media
Hindi
पफ स्लीव बेल्टेड डिजाइन
ब्लाउज में पफ नेट स्लीव्स ट्राई करना ना भूलें। इस तरह की पफ स्लीव बेल्टेड डिजाइन डिजाइन किसी भी साड़ी या लहंगे पर अच्छी लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल हुक बेबी फ्रिल स्लीव्स
बेबी फ्रिल स्टाइल ब्लाउज में लटकन लगाई जा सकती है। इस तरह की पर्ल हुक वाली स्लीव्स आप फैंसी साड़ी के ब्लाउज पर बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल कलर पर्ल लेस स्लीव्स
किसी भी ब्लाउज को एथनिग लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह की डबल कलर पर्ल लेस को स्लीव्स पर लगवा सकती हैं। इसे बैकलेस, डीपनेक या स्क्वॉयर नेक स्टाइल वाले ब्लाउज के साथ ट्राई करें।