Hindi

स्मॉल ब्रेस्ट पर खूब खिलेगी,Mithila Palkar से 8 ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

डीप एंड वाइल्ड वी नेक ब्लाउज

‘गर्ल इन द सिटी’ फेम मिथिला रेड कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। डीप एंड वाइल्ड नेक ब्लाउज उनके बस्ट एरिया को फ्लॉन्ट करने में मदद कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

साड़ी हो या फिर लहंगे के साथ आप मिथिला के ट्यूब ब्लाउज को जोड़ सकती हैं। मैटेलिक शेड्स के शिमरी ब्लाउज बोल्ड लुक देने में मदद कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वर्क वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज पर गोल्डन लेस का काम किया गया है। स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल पर इस तरह का ब्लाउज काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: Mithila Palkar/Instagram
Hindi

चोली कट स्लीवलेस ब्लाउज

चोली कट स्लीवलेस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ-साथ लहंगे के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में पैड लगा होता है जो आपके ब्रेस्ट एरिया को सपोर्ट करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज आपको चमकाने में मदद करता है। सिंपल साड़ी के साथ अगर आप मिरर वर्क ब्लाउज पहन लेती हैं तो निखार और भी बढ़ जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

साड़ी में अगर आपको बोल्ड लुक देना है तो फिर एक्ट्रेस की तरह बैकलेस ब्लाउज सिलवाएं। कम कपड़े में इस तरह का ब्लाउज बनकर तैयार हो जाएगा।

Image credits: social media

कॉटन साड़ी लुक के लिए परफेक्ट है ये 5 सिंपल और सरल हेयरस्टाइल

मां के पुराने Gold Bangles को दें नया अंदाज, बनवा डालें Fancy Bracelet

सुहागरात में चमकेगी सुहाग की निशानी ! गिफ्ट करें Long Gold Mangalsutra

20-30 हजार नहीं, 200-300 रुपये में खरीदें मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन