जेठानी बुलाएंगी मैडम जी ! पहनें तारा सुतारिया से 8 Blouse Design
Other Lifestyle Jan 12 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
तारा सुतारिया ब्लाउज डिजाइन
तारा सुतारिया बॉलीवुड की उम्दा अदाकारा है। उनकी एक्टिंग के साथ फैशन भी की दीवानी है। अगर आप भी साड़ी को बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो इन ब्लाउज डिजाइन्स को जरूर देखें।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
थ्रेड वर्क व्हाइट साड़ी के साथ तारा सुतारिया ने ट्यूब ब्लाउज डिजाइन स्टाइल किया है। जो बहुत ग्रेसफुल लग रही है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज
साटन साड़ी हो या फिर प्लेन मिरर वर्क ब्लाउज हमेशा डिमांड में रहता है। आप भी लो बजट में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो तारा सा ब्लाउज पहनें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो डीप नेक ब्लाउज चुनें। एक्ट्रेस ने क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए स्ट्रिप चौड़ी रखी हैं। ऐसे ब्लाउज सीक्वेन साड़ी और लहंगा संग ज्यादा खिलते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
राउंड नेक ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये बहुत क्लासी लगते है। तारा ने गोल्डन टिशू के साथ स्टाइल किया है। आप टेलर भैया से 300रु तक ऐसा प्लेन ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
लहंगा हो या फिर साड़ी वी नेक ब्लाउज साड़ी में जान फूक देते हैं। आप भी महफिल में ग्लेमरस लुक पाना चाहती हैं तो फुल स्लीव में ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। साथ में चोकर नेकलेस खूब खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ऑफ शोल्डर ब्लाउज ग्रेसफुल लुक देती है। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप भी पार्टी में कुछ बोल्ड और यूनिक चाहती हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं है।