Hindi

कॉफी पीने की जगह ऐसे करें बालों में इस्तेमाल, लोग पूछेंगे राज

Hindi

कॉफी पीने की जगह ऐसे करें बालों में इस्तेमाल

कॉफी हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाती है। कॉफी सेहत और बालों के लिए भी बहुत उपयोगी है।

Image credits: unsplash
Hindi

कॉफी पीने की जगह ऐसे करें बालों में इस्तेमाल

यह बालों को मजबूत बनाने में उपयोगी है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। यह बालों को चमकदार बनाने में भी उपयोगी है।

Image credits: unsplash
Hindi

कॉफी पीने की जगह ऐसे करें बालों में इस्तेमाल

आप इसे हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में दो चम्मच कॉफी पाउडर डालें और उसमें एक कप दही या एलोवेरा जेल मिला लें।

Image credits: unsplash
Hindi

कॉफी पीने की जगह ऐसे करें बालों में इस्तेमाल

अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक 30-40 मिनट तक अच्छी तरह से लगाना है। इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोना है।

Image credits: unsplash
Hindi

कॉफी पीने की जगह ऐसे करें बालों में इस्तेमाल

ऐसा करने से बालों की जड़ों को पोषण मिलेगा। साथ ही वे मुलायम और चमकदार बनेंगे। साथ ही बालों से जुड़ी कई अन्य तरह की समस्याएं भी दूर होंगी।

Image credits: unsplash

1k की साइड स्लिट बॉडीकॉन गाउन, Monalisa का लुक चुराना चाहेंगी Girls

रिश्ते में कम नहीं होगा रोमांस ! स्टाइल करें 8 Designer Net Saree

जेठानी बुलाएंगी मैडम जी ! पहनें तारा सुतारिया से 8 Blouse Design

Pongal 2025 पर दिखेंगी सुपर क्लास, चुनें Hebah Patel सी 7 Silk Sarees