Hindi

Gold चेन से लगेंगे ज्यादा भारी! बहू को पहनाएं 6 ग्राम के Ball Nacklace

Hindi

गोल्ड बॉल डिजाइन नेकलेस

बहू को मुंह दिखाई के लिए चेन देने का सोच रही हैं तो चेन के बजाय नेकलेक के हल्के डिजाइन चुनें। गोल्ड बॉल डिजाइन नेकलेस आपको 6 से 10 ग्राम में आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

झुमकी डिजाइन बॉल नेकलेस

अगर आपको नेकलेस में भारीपन चाहिए तो बॉल के साथ ही झुमकी डिजाइन पैटर्न भी चुन सकती हैं। आपको इसमें हल्के और भारी डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल बॉल नेकलेस

बहू को कलरफुल नेकलेस देना चाहती हैं तो गोल्ड में कलरफुल नग चुन सकती हैं। आपको पिंक नग में नेकलेस के साथ ही स्टड्स भी मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल डिजाइन बॉल नेकलेस

चेन में जब तक पेंडेंट न डलाएं, तब तक वो अच्छी नहीं लगती हैं। बॉल डिजाइन नेकलेस में पर्ल वर्क और बॉल की लटकन हैवी लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पेंडेंट के साथ बॉल नेकलेस

अगर आपका बजट ज्यादा है तो हैवी पेंडेंट के साथ बॉल नेकलेस आपको 15 ग्राम तक में मिल जाएंगे। ये देखने में हैवी लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीलेयर बॉल नेकेलेस

मल्टीलेयर नेकलेस नई बहू के गले की शोभा बढ़ा देंगे। आप 10 ग्राम के अंदर ऐसा नेकलेस कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: pinterest

मकर संक्रांति पर घर में बिखरेंगी खुशियां,आंगन में बनाएं ट्रेंडी रंगोली

लोहड़ी की धूम: खुशियों का त्योहार, अपनों को भेजें ढ़ेर सा प्यारा

बालों का राज: कॉफी से पाएं घने, मुलायम और चमकदार बाल

1k की साइड स्लिट बॉडीकॉन गाउन, Monalisa का लुक चुराना चाहेंगी Girls