Hindi

मकर संक्रांति में दान करते दिखेंगी गृहलक्ष्मी! चुनें अनुपमा सी 7 साड़ी

Hindi

मिरर वर्क जैकेट संग साड़ी

टीवी की अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनती हैं। उनके मिरर वर्क पाउडर ब्लू साड़ी के साथ मिरर वर्क वाला जैकेट खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी सिल्क साड़ी

ब्लू और पिंक शेड की सिल्क साड़ी को आप मकर संक्रांति में पूजा या दान के समय पहन सकती हैं। बॉर्डर में एंब्रॉयडरी वर्क साड़ियां आपको रॉयल लुक देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट सिल्क साड़ी

पूजा के समय पीली साड़ी पहनने का खास महत्व होता है। आप रूपाली गांगुली सी कट आउट बॉर्डर वर्क वाली पीली साड़ी को भी मकर संक्रांति की शोभा बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन बांधनी सिल्क साड़ी

आपकी वार्डरोब में हरी, लाल, पीली या नीला बांधनी प्रिंट वाली साड़ी है तो उसे मकर संक्रांति में पहन तारीफ पाएं। साथ में मैचिंग मिरर वर्क वाला ब्लाउज चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लू साड़ी

आप मकर संक्रांति के खास दिन सीक्वेन वर्क वाली साड़ियां भी पहन सकती हैं। साथ में प्लेन ब्लाउज भी स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

लाइनिंग वाली साटन साड़ियां

साटन साड़ियों में खास चमक होती है इस कारण से इसे खास मौकों पर पहना जा सकता है। आप लाइनिंग वाली साटन साड़ियां भी पूजा के दौरान पहन सज सकती हैं।

Image credits: instagram

पोंगल पर कम टाइम-कम बजट में ऐसे सजाएं घर, ये हैं 5 Decoration Ideas

आखिर क्यों अंबानी परिवार Antilia के 27 वें फ्लोर पर रहते हैं?

बजट+फैशन में फिट ! बेटी के लिए बनवाएं 1gm में Short Gold Earrings

सैयां जी पर चलाएं हुस्न का जादू, कैरी करें Disha Patani सी 8 साड़ी