आलिया भट्ट हैं साड़ी लवर, लेटेस्ट Saree लुक्स देख हो जाएंगे घायल
Other Lifestyle Jan 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
मैरुन ब्लैक साड़ी में आलिया
आलिया भट्ट मैरून कलर की खूबसूरत साड़ी में हाल में नजर आईं। सऊदी अरब में आयोजित जॉय अवॉर्ड में वो इस अंदाज में पहुंची थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू सीक्वेंस वर्क दुपट्टा जोड़ा
आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ ट्यूब टॉप पहनी थीं। इसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का सीक्वेंस वर्क वाला लॉन्ग दुपट्टा लिया था। गोल्ड की ईयरिंग्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
कजरारी आंखों ने लूटा दिल
आलिया भट्ट मैरुन सीक्वेंस साड़ी के साथ न्यूड मेकअप कर रखी थीं। स्मोकी आइज और ट्विस्ट हेयर में वो कमाल की लग रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
सी-ग्रीन साड़ी में आलिया
आलिया भट्ट अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में सी-ग्रीन सिल्क साड़ी में शिरकत कीं। इस दौरान उन्होंने छोटी सी ईयरिंग्स पहनी थीं। बालों को फ्रेंच स्टाइल में बांध रखा था।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी साड़ी में आलिया
आलिया भट्ट शिमरी साड़ी में कमाल की लग रही हैं। वेडिंग सीजन के लिए उनके इस लुक को आप कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सी-ग्रीन कांजीवरम साड़ी में आलिया
आलिया भट्ट सी-ग्रीन कांजीवरम साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने बालों का जुड़ा बनाया है। माथे पर छोटी सी बिंदी और झुमका से लुक को पूरा किया है।
Image credits: alia bhatt instagram
Hindi
प्लेटेड साड़ी विद ट्यूब टॉप
गोल्डन कलर की प्लेटेड साड़ी में आलिया ऑसम लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ ट्यूब टॉप सीक्वेंस ब्लाुज को जोड़ा है। गले में डायमंड का चोकर और ईयरिंग्स पहनी हुई हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो जरी वर्क साड़ी
आलिया भट्ट येलो कलर की जरी वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी में बहुत एलिगेंट लुक दे रही हैं। अदाकारा साड़ी के साथ चोकर और फ्रेंच स्टाइल हेयर बनाना पसंद करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर शिफॉन साड़ी
मल्टीकलर शिफॉन की साड़ी में आलिया भट्ट कातिलाना पोज देती दिख रही हैं। येलो ब्रालेट ब्लाउज उन्होंने साड़ी के साथ जोड़ा है।