अगर आप भी अपने वेडिंग फंक्शन मिनिमल एसेसरीज के साथ कुछ अलग और सोफिस्टिकेटेड चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की ये 7 हेयरस्टाइल आपको परफेक्ट मॉडर्न ब्राइड लुक देने में मदद करेंगी।
आप किसी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ आलिया भट्ट की इस फैंसी क्लिप हाफ अप हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं। इसमें ड्रेस से मैचिंग की बो क्लिप चुनें और पूरे लुक को हाईलाइट करें।
साड़ी के साथ आप आलिया की ये गजरा मिनी बन हेयरस्टाइल चुनें। शॉर्ट बालों के साथ लोअर मिनी बन बनाएं और उसके नीचे साइड से गजरा एसेसरीज सजाकर इसे पूरा करें।
इस लुक के लिए आप आर्टिफिशियल या रियल फ्लोवर एसेसरीज चुन सकती हैं। सिंपल ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाकर इसे फ्लोवर के साथ सजाएं। यह हेयरस्टाइल मेहंदी और संगीत के लिए खास तौर पर सूटेबल है।
आलिया भट्ट का यह हेयरस्टाइल बेस्ट है। मिडिल पार्टिंग के साथ सॉफ्ट वेव्स चेहरे को नैचुरल फ्रेम देती हैं और ब्राइडल मेकअप भी हाईलाइट होता है। हाफ पार्ट में बो क्लच लगाकर इसे बनाएं।
अगर आप सिर्फ बालों को खुला रखना पसंद करती हैं तो आलिया के इस लुक को देखें। इसमें ओपन हेयर के साथ एक साइड में रोज फ्लोवर क्लिप लगाएंगी तो ब्राइडल लुक बहुत फ्रेश और ग्रेसफुल लगेगा।
आलिया का लो बन हेयरस्टाइल उन ब्राइड्स के लिए परफेक्ट है जो एलिगेंस और सादगी का बैलेंस चाहती हैं। गर्दन के पास बना स्लीक बन चेहरे को शार्प लुक देता है। इसे फ्लोवर से सजाएं।
आलिया की ये फ्रेंचटेल क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल बहुत ही क्लासी है। इसे आप पर्ल क्लिप एसेसरीज के साथ सजाएंगी तो लुक बहुत क्लासी लगेगा। यह लुक फेरे या रिसेप्शन के लिए बेस्ट है।