Hindi

आलिया भट्ट की 7 हेयरस्टाइल, मिनिमल एसेसरीज से पाएं मॉडर्न ब्राइड लुक

Hindi

परफेक्ट मॉडर्न ब्राइड हेयरस्टाइल

अगर आप भी अपने वेडिंग फंक्शन मिनिमल एसेसरीज के साथ कुछ अलग और सोफिस्टिकेटेड चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की ये 7 हेयरस्टाइल आपको परफेक्ट मॉडर्न ब्राइड लुक देने में मदद करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी क्लिप हाफ अप हेयरस्टाइल

आप किसी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ आलिया भट्ट की इस फैंसी क्लिप हाफ अप हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं। इसमें ड्रेस से मैचिंग की बो क्लिप चुनें और पूरे लुक को हाईलाइट करें।

Image credits: aliabhatt@instagram
Hindi

गजरा मिनी बन हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ आप आलिया की ये गजरा मिनी बन हेयरस्टाइल चुनें। शॉर्ट बालों के साथ लोअर मिनी बन बनाएं और उसके नीचे साइड से गजरा एसेसरीज सजाकर इसे पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइल विद फ्लोवर

इस लुक के लिए आप आर्टिफिशियल या रियल फ्लोवर एसेसरीज चुन सकती हैं। सिंपल ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाकर इसे फ्लोवर के साथ सजाएं। यह हेयरस्टाइल मेहंदी और संगीत के लिए खास तौर पर सूटेबल है।

Image credits: instagram
Hindi

बो क्लच सॉफ्ट वेवी ओपन हेयर

आलिया भट्ट का यह हेयरस्टाइल बेस्ट है। मिडिल पार्टिंग के साथ सॉफ्ट वेव्स चेहरे को नैचुरल फ्रेम देती हैं और ब्राइडल मेकअप भी हाईलाइट होता है। हाफ पार्ट में बो क्लच लगाकर इसे बनाएं।

Image credits: aliabhatt@instagram
Hindi

ओपन हेयर विद रोज फ्लोवर

अगर आप सिर्फ बालों को खुला रखना पसंद करती हैं तो आलिया के इस लुक को देखें। इसमें ओपन हेयर के साथ एक साइड में रोज फ्लोवर क्लिप लगाएंगी तो ब्राइडल लुक बहुत फ्रेश और ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड बन विद फ्लोवर एसेसरीज

आलिया का लो बन हेयरस्टाइल उन ब्राइड्स के लिए परफेक्ट है जो एलिगेंस और सादगी का बैलेंस चाहती हैं। गर्दन के पास बना स्लीक बन चेहरे को शार्प लुक देता है। इसे फ्लोवर से सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंचटेल क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल

आलिया की ये फ्रेंचटेल क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल बहुत ही क्लासी है। इसे आप पर्ल क्लिप एसेसरीज के साथ सजाएंगी तो लुक बहुत क्लासी लगेगा। यह लुक फेरे या रिसेप्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram

लोहड़ी 2026 पर पटोला वाइब ! पहनें डायना पेंटी से सूट सलवार

Braid Hairstyle: छोटे बाल बड़ा लुक ! जाह्नवी कपूर से ब्रेड हेयरडो

संक्रांति में पहनें फ्लोरल प्रिंट लहंगा, स्टाइल+संस्कार करें फ्लॉन्ट

घुंघरू से लेकर फूलों तक, जेनेलिया की तरह बनाएं 7 गजरा हेयरस्टाइल