Hindi

संक्रांति में पहनें फ्लोरल प्रिंट लहंगा, स्टाइल+संस्कार करें फ्लॉन्ट

Hindi

लोट्स प्रिंट शिफॉन लहंगा

ग्रीन कलर के लहंगा पर पिंक लोटस प्रिंट गॉर्जियस लग रहा है। लहंगा पर गोटापट्टी की डिटेलिंग दी गई है। मकर संक्रांति पर आप फ्रेश लुक के लिए इसे पहन सकती हैं।

Image credits: aachho.com
Hindi

पिंक फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल पिंक लहंगा में आप गुलाब सी सुंदर लगेंगी। शिफॉन फैब्रिक में बना लहंगा आप फेस्टिवल या किसी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। 10 हजार के अंदर इस पैटर्न का लहंगा खरीद सकती हैं।

Image credits: aachho.com
Hindi

मल्टी फ्लोरल लहंगा

सीक्वेंस ब्लाउज के साथ बना यह फ्लोरल लहंगा गॉर्जियस लग रहा है। बेस्टी की शादी में इस तरह का लहंगा स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगा विद सीक्वेंस डिटेलिंग

येलो कलर के फ्लोरल प्रिंट लहंगा में सीक्वेंस की डिटेलिंग दी गई है। मैचिंग दुपट्टा और ब्लाउज लुक को इंहेंस करने में मदद कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन बिग साइज फ्लोरल लहंगा विद सीक्वेंस डिटेलिंग

मेहंदी या फिर संगीत में आप इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन लहंगा पर बिग साइज फ्लावर बनाया गया है और उसपर सीक्वेंस और मिरर की डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: instagram

घुंघरू से लेकर फूलों तक, जेनेलिया की तरह बनाएं 7 गजरा हेयरस्टाइल

लोहड़ी में सादी सिंपल सूट भी लगेगी रंगदार, चुनें ये मल्टी कलर दुपट्टा

सीक्वेंस-गोटा पट्टी वर्क हुआ ओल्ड फैशन, चुनें अजरक लहंगे के 6 डिजाइन

नागिन फेम प्रियंका चौधरी की 5 हेयरस्टाइल, इस न्यूईयर पार्टी करें ट्राई