Hindi

लोहड़ी में सादी सिंपल सूट भी लगेगी रंगदार, चुनें ये मल्टी कलर दुपट्टा

Hindi

टसल और लैटकिन डिटेलिंग वाला दुपट्टा

डांस और सेलिब्रेशन के लिए बढ़िया। मूवमेंट के साथ लुक और अट्रैक्टिव बनता है।

Image credits: gemini
Hindi

चेक्स और स्ट्राइप्स फ्यूजन दुपट्टा

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट। सिंपल सूट में मॉडर्न टच जोड़ता है।

Image credits: gemini
Hindi

डिजिटल फ्लोरल मल्टी-कलर दुपट्टा

यंग और ट्रेंडी लुक के लिए। पेस्टल या ऑफ-व्हाइट सूट पर खासा खूबसूरत लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

जरी बॉर्डर मल्टी-कलर दुपट्टा

सिल्क या चंदेरी सूट के साथ बेहद एलिगेंट लगता है। शादी वाली लोहड़ी के लिए बेस्ट।

Image credits: gemini
Hindi

बांधनी प्रिंट मल्टी-कलर दुपट्टा

राजस्थानी टच के साथ फेस्टिव वाइब देता है। हल्के सूट को कलरफुल बना देता है।

Image credits: gemini
Hindi

मिरर वर्क मल्टी-शेड दुपट्टा

रात की लोहड़ी पार्टी में लाइट्स के साथ शाइन करता है। सिंपल अनारकली या स्ट्रेट सूट के साथ परफेक्ट।

Image credits: gemini
Hindi

फुलकारी मल्टी-कलर दुपट्टा

लोहड़ी और पंजाबी फंक्शन के लिए सबसे क्लासिक चॉइस। प्लेन सूट के साथ रिच और ट्रेडिशनल लुक देता है।

Image credits: gemini

सीक्वेंस-गोटा पट्टी वर्क हुआ ओल्ड फैशन, चुनें अजरक लहंगे के 6 डिजाइन

नागिन फेम प्रियंका चौधरी की 5 हेयरस्टाइल, इस न्यूईयर पार्टी करें ट्राई

फूलों वाले हेयर लुक का रहा बोलबाला, देखें 2025 के वायरल हेयर डू

खुली रेशमी जुल्फों में लगा लें बस 6 हेयर एक्सेसरीज, लहरा उठेंगे बाल!