जब बाल छोट होकर घने न हो तो हेयरस्टाइल बनाने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है। लेकिन, आज हम आपके लिए लाए हैं जाह्नवी कपूर के 6 ब्रेड हेयर डो, जो सिर के चार बालों में भी जंचेगी।
Image credits: instagram- stylebyami
Hindi
डच ब्रेड परांदा हेयरस्टाइल
डच ब्रेड फैशन से आउट नहीं होती है। यहां पर अपर से दो ब्रेडस बनाते हुए बैक में एक साथ पिनअप की गई हैं। साथ में गुलाबी परांदा-लटकन लोहड़ी के लिए इसे परफेक्ट च्वाइस बना रहे हैं।
Image credits: instagram- stylebyami
Hindi
साउथ इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल
लॉन्ग ब्रेड फैशन के साथ एलीट क्लास लुक देती है। सबसे पहले सिंपल सी छोटी बना लें और इसे मोगरे के घने फूलों से सजा दें। ये साउथ इंडियन वेडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन ह।
Image credits: instagram- stylebyami
Hindi
सिंपल ब्रेड विद एक्सेसरीज
अगर आप गजरा और ट्रेडिशनल से हटकर कुछ यूनिक चाहती हैं तो सिंपल सी चोटी बनाकर, इसे मोतियों या हेयर एक्ससेरीज से सजाएं। मॉडर्न गर्ल्स के बीच ये हेयरडो कुछ ज्यादा पॉपुलर है।
Image credits: instagram- stylebyami
Hindi
सॉफ्ट वेव हेयरडो
अपर साइड से बालों क पीछे पिन करते हुए सॉफट वेव दिए हैं। साथ में बैंगनी-गुलाबी फूल लुक कंप्लीट कर रहे हैं। ये हेयरडो हाफ-अप और हाफ डाउन पैटर्न पर है। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram- stylebyami
Hindi
क्लासिक ब्रेड
साइड पार्टेड क्लासिक ब्रेड छोटे बालों को भी घना देती है। ये काफी क्लीन और एलिगेंट लुक देती है। सिल्क साड़ी के साथ जूड़ा बनाकर बोर हो चुकी हैं तो इसे ट्राई करना बनता है।
Image credits: instagram- stylebyami
Hindi
हाफ अप हाफ डाउन ब्रेड
अपर साइड से बालों क पीछे पिन करते हुए सॉफट वेव दिए हैं। साथ में बैंगनी-गुलाबी फूल लुक कंप्लीट कर रहे हैं। ये हेयरडो हाफ-अप और हाफ डाउन पैटर्न पर है। आप भी इसे ट्राई करें।