Hindi

आलिया भट्ट के 8 बेस्ट बन हेयरस्टाइल्स , हर लुक के लिए परफेक्ट

Hindi

स्लीक हेयरबन

कांस में आलिया भट्ट गाउन के साथ स्लीक हेयरबन बनाकर पहुंची। उनका लुक वाकई कमाल का लग रहा था। फ्रंट पर जहां उन्होंने थोड़े से बालों को राउंड किया था, वहीं बन में भी ट्विस्ट डाला था।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच बन

साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने फ्रेंच बन बनाया था। इस तरह का फ्रेंच बन ट्रेंड में हैं। आप इसके साथ साड़ी की मैचिंग फ्लावर जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेडेड बन

यह बन बालों की चोटी बनाकर उसके चारों ओर रैप करके तैयार किया जाता है। आलिया ने कई बार ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ यह हेयरस्टाइल अपनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर बन

आलिया खास मौके पर फ्लावर बन बनाती रहती हैं। बन के चारों ओर गजरा या फ्रेश फ्लावर्स से सजावट इसे और खास बना देती है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक हाई बन

आलिया का ये हेयरस्टाइल रेड कारपेट का फेवरेट है। यह लुक एलिगेंट होता है और फेस के फीचर्स को हाईलाइट करता है। एकदम क्लीन फिनिश के साथ बालों को ऊंचा बांधें और हेयर जेल से फिक्स करें।

Image credits: instagram
Hindi

लो चोटी बन

लो चोटी बन में आलिया बहुत ही सुंदर लग रही हैं। चोटी बनाकर इसे चारों तरफ से लपेटा गया है। फिर आलिया ने नीचे से फ्लावर लगाया है। एथनिक ड्रेस पर इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप नॉट बन

यह सिंपल लेकिन बेहद ट्रेंडी बन हेयरस्टाइल है। आलिया इस लुक में यंग और फंकी लगती हैं। इसे कैजुअल लुक के साथ पहनना बहुत कूल लगता है।

Image credits: instagram

Ashika Ranganath के 8 स्लीवलेस ब्लाउज, हर साड़ी पर लगेगी शानदार

Happy Brothers Day 2025: भाई को भेजें प्यारे मैसेज, जन्मों तक बंधेगा प्यार का बंधन

Cannes 2025: आलिया के फ्लोरल गाउन ने लुटी महफील, कॉपी करें ये स्टाइल

Level-Up करेंगी Rukmini Vasanth की 5 साड़ियां, 30+ गर्ल्स जरूर चुनें