500Rs में खरीदें कॉटन कुर्ती, ये 8 डिजाइनें मार्केट में मचा रहीं तबाही
Other Lifestyle Apr 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फ्लोरल प्रिंट स्टैंड कॉलर कुर्ती
गर्मी में आप बेझिझक इस तरह की फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन कुर्ती ले सकती हैं। इस तरह की स्टैंड कॉलर वाली कुर्ती के साथ आप जींस भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लेयर्ड डिजाइन की कुर्ती
आजकल टीवी सीरियल्स में फ्लेयर्ड डिजाइन की कुर्तियां खूब चल रही हैं। आलिया की ये प्योर कॉटन की पिंक एंड येलो कलर की कुर्ती काफी सुंदर और पहनने में कंफर्टेबल रहेगी।
Image credits: Our own
Hindi
एम्ब्रॉयडरी वर्क वाइट बेस कुर्ती
इस प्योर व्हाइट कलर की कुर्ती पर शानदार एम्ब्रॉयडरी वर्क है। इस कुर्ती की नेक पर राउंड नैक का डिजाइन है और स्लीव ¾ है। यह काफ लेंथ की कुर्ती है। इसे पैंट के साथ पेयर-अप करें।
Image credits: Our own
Hindi
अंब्रेला कट कॉटन कुर्ती
इस तरह की कॉटन कुर्ती को आप प्लाजो और पजामी के साथ कैरी कर सकती हैं। अंब्रेला कट कुर्ती को आप स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इस तरह के कुर्ती को न्यूली वेड ब्राइड भी पहन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ट्रांसपैरेंट कॉटन वाइट कुर्ती
आप ट्रांसपैरेंट बेस पर ऐसी कॉटन की वाइट कुर्ती से सकती हैं। महिलाओं के लिए इस तरह की कॉटन कुर्ती काफी अच्छी लगती हैं। इसे वाइट प्लाजो के साथ पेयर करें।
Image credits: Our own
Hindi
नायरा कट कुर्ती
गर्मी में महिलाएं थोड़ा लाइट कलर पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप इस खूबसूरत नायरा कट कुर्ती को भी खरीद सकती हैं, जो लाइनिंग पैटर्न में काफी स्टाइलिश लग रही है।
Image credits: Our own
Hindi
A-लाइन स्ट्रैट फिट कॉटन कुर्ती
अनारकली कुर्ता और नायरा कट से बोर हो चुकी हैं तो इस तरह की A-लाइन स्ट्रैट फिट कॉटन कुर्ती गर्मी के मौसम के लिए एकदम कंफर्टेबल आउटफिट है। ध्यान रखें कि सिर्फ पेस्टल कलर चुनें।