नऊवारी साड़ी आम साड़ी से अलग होती है। आमतौर पर साड़ी की लेंथ 5 से 6 मीटर होती है, लेकिन नऊवारी साड़ी 9 मीटर लंबी होती है, जिसे पहनकर आप बेहद ही खूबसूरत लग सकती हैं।
माधुरी दीक्षित के इस लुक को भी आप गुड़ी पड़वा पर कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह पर्पल कलर की सिल्क की नऊवारी साड़ी पहनी हुई और उसके साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनकर एकदम परी जैसा लुक पाएं।
गुड़ी पड़वा पर आप येलो बेस में रेड बॉर्डर वाली नऊवारी साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में लाल कलर का प्रिंटेड ब्लाउज पहने और एक चुनी हाथों में डालकर अपने लुक को पूरा करें।
नोरा फतेही की तरह आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल की नऊवारी साड़ी पहन सकती हैं। बॉटल ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी पहने और इसके साथ ग्रीन कलर में शिमर का ट्रांसपेरेंट ब्लाउज स्टाइल करें।
गुड़ी पड़वा पर अगर आप एकदम सिंपल और सोबर लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की ऑफ व्हाइट कलर की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती है। इसके साथ मोर डिजाइन वाला ब्लाउज पहनें।
शिल्पा शेट्टी की तरह आप इस तरह की प्लेन गुलाबी रंग की नऊवारी साड़ी पहनें। इसके साथ येलो और पिंक चेक्स में प्रिंटेड ब्लाउज पहने और एक वेस्ट चैन बांधकर अपने लुक को धांसू बनाएं।
अगर आप हैवी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की रेड बेस में गोल्डन जरी वर्क की हुई बनारसी पैटर्न की नऊवारी साड़ी पहने और इसके साथ ग्रीन ब्लाउज और ग्रीन स्टॉल कैरी करें।