Hindi

गुच्ची क्रूज़ शो में आलिया भट्ट ने ट्रांसपेरेंट बैग के साथ ढाया कहर

Hindi

सिओल में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट दक्षिण कोरिया में गुच्ची के क्रूज़ शो 2024 भाग लेने पहुंची। उनके ग्लैमरस लुक को देखकर कैमरे की फ्लैश चमकने लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया का आउटफिट

आलिया भट्ट ने गुच्ची के शो में ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी थीं। जिसमें राउंड शेप कटआउट थे। इस आउटफिट में अदाकारा काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया भट्ट का मेकअप

आलिया ने सेक्सी ड्रेस के लुक को पूरा करने के लिए बोल्ड आईलाइनर और पोनीटेल बांधकर हेयर डू किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट बैग पर ठहरी नजरें

आलिया के ट्रांसपेरेंट और खाली बैग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने गुच्ची जैकी का 1961 ट्रांसपेरेंट बैग कैरी किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर

आलिया भट्ट पहली बार इस समारोह में लग्जरी फैशन हाउस की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में आधिकारिक रूप से उपस्थित हुईं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहली इंडियन एंबेसडर बनी आलिया

11 मई को आलिया को गुच्ची के पहले इंडियन एंबेसडर चुनी गईं। अभिनेत्री अपने इस उपलब्धि पर काफी गर्व से भरा महसूस की थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुच्ची ने हमेशा आकर्षित किया

आलिया ने आगे कहा था कि गुच्ची की विरासत ने मुझे हमेशा प्रेरित और आकर्षित किया है और मैं एक साथ बनाए गए कई स्मारक मील के पत्थर की प्रतीक्षा कर रही हूं।

Image credits: Instagram

मुंह में पानी ला देगा कटहल का कोफ्ता,बनाने का बेस्ट तरीका है ये

साड़ी लुक्स में माधुरी दीक्षित बरपाती हैं कहर, देखें 10 स्टनिंग फोटोज

Working Moms के लिए बेस्ट है सुष्मिता सेन के 10 स्टाइलिश लुक्स

Modern Mothers श्वेता तिवारी के 10 लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन