Hindi

Almond Kajal Recipe: मिनटों में तैयार 100% नेचुरल काजल

Hindi

बादाम के काजल के क्या फायदे हैं?

बादाम से काजल बनाना 100 परसेंट नेचुरल और ऑर्गेनिक होता है। इसे बनाना भी बहुत इजी है। साथ ही जब आप इस काजल को लगाते तो आंखों को ठंडक भी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

बादाम से काजल बनाने के लिए जरूरी चीजें

बादाम से काजल बनाने के लिए आपको दो से तीन सबूत बादाम चाहिए। एक मिट्टी का दीया या स्टील की कटोरी, एक कांच का कंटेनर, देसी घी या नारियल तेल की बूंदे।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे बनाएं बादाम से काजल

बादाम से काजल बनाने की सबसे पहले बादाम को माचिस से जलाए, उसे इस तरह से पकड़े कि वो धीरे-धीरे जले और काला धुआं निकलें।

Image credits: Gemini AI
Hindi

कालिख को इकट्ठा करें

जलते हुए बादाम के ऊपर एक प्लेट या ढक्कन को उल्टा पकड़ कर रखें। कुछ देर में प्लेट के नीचे कालिख जमा होने लगेगी, ये ही ऑर्गेनिक काजल होता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

इस तरह से तैयार करें काजल

आप प्लेट में जमी कालिख को एक चम्मच या उंगली से निकालें। इसमें दो से तीन बूंद देसी घी या नारियल तेल की मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। आप बच्चों को भी ये काजल लगा सकते हैं। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

डिब्बी में स्टोर करके रखें तैयार काजल

काजल को आप एक किसी छोटी कांच की डिब्बी में भरकर रख लें। काजल लगाने से पहले हाथों को साफ करें, काजल स्टिक या फिर उंगली से काजल को लगाएं।

Image credits: Gemini AI

6 Hairstyle बनाकर बिटिया को सजाएं, जन्मदिन पर लगेगी क्यूटी नन्ही परी

क्लर्क लेडी भी ऑफिस में लगेगी बॉस! बनाएं 6 यूनिक हेयरस्टाइल

महाशिवरात्रि पर लगेंगी सावित्री, जेनिफर विंगेट से पहनें 6 अनारकली सूट

सिंपल बट स्टाइलिश, पिकनिक पर बेटी के लिए 7 यूनिक हेयरस्टाइल